scriptबालिकाएं माता-पिता, विद्यालय एवं देश का नाम रोशन करें | Bundi News, Bundi Rajasthan,Girls,mother-father,school,Country,Name li | Patrika News

बालिकाएं माता-पिता, विद्यालय एवं देश का नाम रोशन करें

locationबूंदीPublished: Nov 13, 2019 09:43:55 pm

माटूंदा कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में तीन दिवसीय 12वीं संभाग स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का उदघाटन बुधवार को ध्वजारोहण के साथ हुआ।

बालिकाएं माता-पिता, विद्यालय एवं देश का नाम रोशन करें

बालिकाएं माता-पिता, विद्यालय एवं देश का नाम रोशन करें

रामगंजबालाजी. माटूंदा कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में तीन दिवसीय 12वीं संभाग स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का उदघाटन बुधवार को ध्वजारोहण के साथ हुआ। इसके बाद प्रतिभागियों को शपथ दिलाई गई। समारोह में मुख्य अतिथि जिला प्रमुख सोनिया गुर्जर ने कहा कि बालिकाओं को खूब पढऩा चाहिए और खूब खेलना चाहिए। बालिकाएं माता-पिता, विद्यालय एवं देश का नाम रोशन करें। अध्यक्षता करते हुए बूंदी पंचायत समिति प्रधान मधु वर्मा ने प्रत्येक बालिका को हर प्रतियोगिता में भाग लेने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि माटूंदा सरपंच महेंद्र कुमार शर्मा, एसीपी ऋषिराज शर्मा, एसीबीओ हंसराज मीना, सर्व शिक्षा अभियान के राजेंद्र भारद्वाज, माटूंदा विद्यालय प्रधानाचार्य गिरिराज राठौर ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम संयोजक भावना व्यास ने खेलकूद प्रतियोगिता का परिचय देकर सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। संचालन पीटीआई गुरुदत्त शर्मा ने की। झालावाड़ व बूंदी की टीम के बीच वॉलीबॉल का उदघाटन मैच खेला गया। जिसमें बूंदी की टीम विजेता रही।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो