scriptकेशव धाम पर आस्था, उमंग व उत्साह का संगम | Bundi News, Bundi Rajasthan,Keshav Dham,Faith,Exaltation,excitement,co | Patrika News

केशव धाम पर आस्था, उमंग व उत्साह का संगम

locationबूंदीPublished: Nov 12, 2019 08:34:25 pm

कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर मंगलवार को भगवान केशव की नगरी में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा।

केशव धाम पर आस्था, उमंग व उत्साह का संगम

केशव धाम पर आस्था, उमंग व उत्साह का संगम

केशवरायपाटन. कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर मंगलवार को भगवान केशव की नगरी में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। चम्बल नदी के किनारे पर स्थित भगवान केशव धाम पर चारों तरफ श्रद्धालुओं का रैला नजर आया। चर्मण्यवती में महास्नान करने के बाद श्रद्धालुओं में भगवान केशव के दर्शन की होड़ मची रही है। पूर्णिमा पर्व पर रत्नजडि़त आभूषणों से भगवान केशव का आकर्षक श्रृंगार किया गया था। यहां मंगला आरती से शयन आरती तक करीब एक लाख श्रद्धालुओं ने डुबकी लगा कर देवालयों में भगवान के दर्शन किए।
भगवान केशव के जयकारों के साथ तडक़े तीन बजे बाद शंखनाद होते ही स्नानार्थी चम्बल नदी के विभिन्न घाटों पर पहुंच गए। हर हर गंगे के साथ श्रद्धालुओं ने चम्बल में डुबकियां लगाकर पवित्र स्नान किया। नाव घाट से लेकर महिला घाट तक श्रद्धालुओं से अटे रहे। इसके बाद मंदिर में मंगला आरती का समय होते ही श्रद्धालु दौड़ पड़े। आरती के दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। श्रद्धालुओं ने जम्बूमार्गेश्वर महादेव, भगवान चारभुजानाथ, गंगा माता, संकट मोचन हनुमान सहित अन्य आधा दर्जन मंदिरों में पूजा अर्चना कर दर्शन किए।
दीपदान कर चर्मण्यवती की उतारी आरती
शहरों व गांवों में एक माह तक चले कार्तिक स्नान के बाद पूर्णिमा पर केशव धाम पहुंचे श्रद्धालुओं ने चर्मण्यवती में स्नान करने के बाद घाटों पर पुष्प, वस्त्र, श्रीफल भेंट कर पूजन किया। गंगा माता की आरती के बाद दीपदान किया गया। आस्था में डूबे केशव भक्तों ने चम्बल किनारे स्थित शिवालयों में भी पूजा-अर्चना की।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो