scriptविवाहिता की मौत के बाद मामला दर्ज करने को लेकर परिजनों व जाटसमाज के लोगों ने किया थाने पर प्रदर्शन | Bundi News, Bundi Rajasthan,Married,The death,Family,Police Station,Di | Patrika News

विवाहिता की मौत के बाद मामला दर्ज करने को लेकर परिजनों व जाटसमाज के लोगों ने किया थाने पर प्रदर्शन

locationबूंदीPublished: Nov 13, 2019 08:18:37 pm

बिच्छू काटने से तबीयत बिगडऩे के बाद 25 वर्षीय विवाहिता सीमाबाई जाट की मौत होने पर नैनवां सामुदायिक चिकित्सालय के एक चिकित्सक पर प्राथमिक उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए चिकित्सक व चिकित्साकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग को लेकर परिजनों व जाट समाज के लोगों ने बुधवार को नैनवां थाने पर प्रदर्शन किया।

विवाहिता की मौत के बाद मामला दर्ज करने को लेकर परिजनों व जाटसमाज के लोगों ने किया थाने पर प्रदर्शन

विवाहिता की मौत के बाद मामला दर्ज करने को लेकर परिजनों व जाटसमाज के लोगों ने किया थाने पर प्रदर्शन

नैनवां. बिच्छू काटने से तबीयत बिगडऩे के बाद 25 वर्षीय विवाहिता सीमाबाई जाट की मौत होने पर नैनवां सामुदायिक चिकित्सालय के एक चिकित्सक पर प्राथमिक उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए चिकित्सक व चिकित्साकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग को लेकर परिजनों व जाट समाज के लोगों ने बुधवार को नैनवां थाने पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने आए लोगों ने बताया कि विवाहिता को सात नवम्बर को बिच्छू ने काट लिया था। परिजन उसे नैनवां चिकित्सालय लेकर आए थे, जहां हालत गंभीर होने से रैफर कर दिया था। उसकी जयपुर के एसएमएस चिकित्सालय में उपचार के दौरान 11 नवम्बर को मौत हो गई थी। वहां पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया था। विवाहिता की तीये की रस्म के बाद परिजन व समाज के लोग बुधवार को नैनवां थाने पर पहुंचे और प्रदर्शन किया। यहां पुलिस उपाधीक्षक द्वारा मामले की जांच कराने का आश्वासन देने के बाद सभी लोग लौट गए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो