scriptतालाब गांव में मेडिकल कॉलेज को हरी झंडी, आतिशबाजी कर जताई खुशी | Bundi News, Bundi Rajasthan,Medical college,land,Central government,Fi | Patrika News

तालाब गांव में मेडिकल कॉलेज को हरी झंडी, आतिशबाजी कर जताई खुशी

locationबूंदीPublished: Oct 23, 2019 08:42:13 pm

जयपुर से आई टीम ने बूंदी मेडिकल कॉलेज तालाबगांव में बनाने की हरी झंडी देने के बाद हिण्डोली क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुख्यालय में ग्रामीणों ने बुधवार को आतिशबाजी कर खुशियां मनाई।

तालाब गांव में मेडिकल कॉलेज को हरी झंडी, आतिशबाजी कर जताई खुशी

तालाब गांव में मेडिकल कॉलेज को हरी झंडी, आतिशबाजी कर जताई खुशी

-राज्यमंत्री चांदना का जताया आभार
हिण्डोली. जयपुर से आई टीम ने बूंदी मेडिकल कॉलेज तालाबगांव में बनाने की हरी झंडी देने के बाद हिण्डोली क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुख्यालय में ग्रामीणों ने बुधवार को आतिशबाजी कर खुशियां मनाई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने बुधवार दोपहर को विधायक कार्यालय में जमकर आतिशबाजी की और मिठाइयां बांटकर एक दूसरे को बधाई दी एवं राज्य मंत्री अशोक चांदना जिंदाबाद के नारे लगाए। वही ग्राम पंचायत चतरगंज में जिला प्रमुख के आवास पर भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर मिठाई बांटी। तालाब गांव, गोठडा, पेच की बावड़ी, थाना सहित ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आतिशबाजी कर खुशियां मनाई। इस दौरान जिला प्रमुख सोनिया गुर्जर, पूर्व जिला परिषद सदस्य सतीश गुर्जर, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश शर्मा, उपाध्यक्ष हनुमान व्यास, महासचिव भंवरलाल, प्रभु लाल योगी, मनोहर सुवालका, खेमराज धाभाई, चिराग नकलक, कालू जोशी, महेश सोमानी, अंकुर खींची, रोहित नामा, मनोज सैनी, महावीर सैनी, मोन्टी वर्मा, मोनू राठौर, धर्मेंद्र सुवालका, दयाराम गुर्जर, राजेश गुर्जर व प्रदीप शर्मा सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो