scriptमाइनर की सफाई नहीं होने से व्यर्थ बह रहा पानी | Bundi News, Bundi Rajasthan,Minor,clean,Water,Main canal,Tail area | Patrika News

माइनर की सफाई नहीं होने से व्यर्थ बह रहा पानी

locationबूंदीPublished: Nov 19, 2019 08:21:51 pm

गोठड़ा बांध की मुख्य केनाल के टेल क्षेत्र में बने माइनरों की सफ ाई नहीं होने से नहरी पानी व्यर्थ बह रहा है।

माइनर की सफाई नहीं होने से व्यर्थ बह रहा पानी

माइनर की सफाई नहीं होने से व्यर्थ बह रहा पानी

भण्डेडा. गोठड़ा बांध की मुख्य केनाल के टेल क्षेत्र में बने माइनरों की सफ ाई नहीं होने से नहरी पानी व्यर्थ बह रहा है। जानकारी के अनुसार इन दिनों गांवों में नहरी पानी से किसान अपने खेतों में पलेवा कर रहे हंै। बांध की मुख्य के नाल के टेल क्षेत्र में मूंडली माइनर की सफ ाई किए बिना ही जल प्रवाह किया जा रहा है। माइनर में झाडिय़ां होने से पानी आगे नहीं बढ़ रहा है। पानी उफन कर वन विभाग के प्लान्टेसन के पास से व्यर्थ बह रहा है। नहर का पानी प्लांटेशन के पास स्थित एक मकान परिसर में भी पहुंंच गया। इससे मकान के बाड़े में रखा चारा खराब हो गया। मकान मालिक सुरेश कुमार गुर्जर ने बताया कि जेसीबी से पानी की निकासी के लिए नाला बनाना पड़ा। इसके बाद नहरी पानी मेज नदी में पहुंच गया। इस सम्बंध में जल संसाधन विभाग के कनिष्ठ अभियंता हेमराज सैनी ने बताया कि सूचना पर मंगलवार को माइनर का निरीक्षण किया था। नहर में पानी का प्रवाह बन्द कर दिया है। नहर की सफ ाई करके जल्द ही पानी का प्रवाह कर दिया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो