script64वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बारिश के बीच खिलाडिय़ों ने मारा मैदान | Bundi news, Bundi rajasthan news,64th state level competition,rain,The | Patrika News

64वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बारिश के बीच खिलाडिय़ों ने मारा मैदान

locationबूंदीPublished: Sep 16, 2019 01:39:01 pm

जिला मुख्यालय पर चल रही 64वीं राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता के तीसरे दिन भी कई रौचक मुकाबले हुए।

64वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बारिश के बीच खिलाडिय़ों ने मारा मैदान

64वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बारिश के बीच खिलाडिय़ों ने मारा मैदान

बूंदी. जिला मुख्यालय पर चल रही 64वीं राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता के तीसरे दिन भी कई रौचक मुकाबले हुए। खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों को जीत दिलाने में दमखम लगाते दिखे। हालांकि बीच-बीच में बारिश भी हुई।बूंदी के हायर सैकेंडरी स्कूल के मैदान में रविवार को आठ मैच खेले गए।
इधर, महारानी स्कूल में चल रही टेबल-टेनिस प्रतियोगिता में भी छात्र-छात्राओं ने दमखम दिखाया। फुटबाल प्रतियोगिता में जोधपुर व बीकानेर के बीच मैच खेला गया। जिसमें जोधपुर 5-1 से विजयी रहा। इसके बाद जोधपुर एकेडमी व डूंगरपुर के बीच मैच खेला गया। जिसमें जोधपुर 6-0 से विजयी रहा। अलवर व टोंक के बीच मैच खेला गया। जिसमें अलवर 3-0 से विजयी रहा। बाड़मेर व जैसलमेर के बीच मैच खेला गया। जिसमें बाड़मेर 4-0 से विजयी रहा। नागौर व उदयपुर में उदयुपर 3-0 से विजयी रहा। भरतपुर व सीकर में सीकर 3-0 से विजयी रहा।
भीलवाड़ा व करौली में भीलवाड़ा 4-0 व चितौडग़ढ व प्रतापगढ़ के बीच खेले गए मैच में चितौडग़ढ़ की टीम 6-0से विजयी रही।
इधर, महारानी स्कूल में (छात्र -छात्रा वर्ग) टेबल-टेनिस प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने दम दिखाया। छात्र वर्ग में सेमीफाइनल मुकाबले में अजमेर ने झुंझुनंू को व बीकानेर ने एस.एस. बीकानेर को हराया। छात्रा वर्ग में जोधपुर ने अलवर को व जयपुर ने बीकानेर को हराया। कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरिमोहन शर्मा, पार्षद टीकम जैन व सुदामा सेवा संस्थान के अध्यक्ष छुट्टनलाल शर्मा ने पहुंचकर खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाया। छात्र वर्ग में अजमेर प्रथम, बीकानेर द्वितीय, एस.एस. बीकानेर तृतीय रही। छात्रा वर्ग में जयपुर प्रथम, जोधपुर द्वितीय व बीकानेर तृतीय रही।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो