कापरेन कृषि उपज मंडी में संचालित हो रहे एफसीआई के समर्थन मूल्य गेहूं खरीद केंद्र पर क्षमता के अनुसार खरीद नहीं होने से क्षेत्र के किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बूंदी•Apr 04, 2021 / 09:24 pm•
पंकज जोशी
क्षमता के अनुसार नहीं हो रही तुलाई, किसान परेशान
क्षमता के अनुसार नहीं हो रही तुलाई, किसान परेशान
कापरेन. कापरेन कृषि उपज मंडी में संचालित हो रहे एफसीआई के समर्थन मूल्य गेहूं खरीद केंद्र पर क्षमता के अनुसार खरीद नहीं होने से क्षेत्र के किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसानों ने केंद्र पर खरीद क्षमता बढ़ाने और टोकन व्यवस्था में संशोधन कर वंचित किसानों को भी टोकन दिलाने की मांग की है। खरीद केंद्र पर 30 मार्च से तुलाई कार्य शुरू हो गया हैं, लेकिन चार दिनों में यहां केवल 20 हजार कट्टों की ही तुलाई हो पाई हैं। जबकि खरीद केंद्र की क्षमता 15 से 20 हजार कट्टे प्रतिदिन की हैं। एफसीआई द्वारा ऑनलाइन टोकन देने की व्यवस्था के दौरान कापरेन खरीद केंद्र में प्रतिदिन 30 से 32 किसानों को ही टोकन जारी किए गए है। जिससे प्रतिदिन केंद्र पर तीन से पांच हजार कट्टे गेहूं पहुंच रहा है।
क्षमता के अनुसार माल की आवक नहीं होने से खरीद केंद्र पर कार्य करने वाले मजदूरों को भी पूरी मजदूरी नहीं मिल पा रही है। वहीं टोकन अन्य दिनों का होने से क्षेत्र के किसान मंडी में पर्याप्त जगह होने और गेहूं तैयार होने के बावजूद बेबस नजर आ रहे हैं।
किसानों का कहना है कि जब ऑन लाइन टोकन लिए ईमित्र केंद्र पर जाते हैं तो कापरेन खरीद केंद्र की खरीद क्षमता पूरी होने से साइड ब्लॉक दिखाई जाती हैं। खरीद केंद्र पर जाते हैं तो गेंहू की आवक बहुत कम होती है और दोपहर बाद तुलाई के लिए कोई ढेर ही नजर नहीं आता हैं। किसानों ने प्रशासन से खरीद केंद्र की नियमित मॉनिटरिंग करवाकर शीघ्र क्षमता के अनुसार खरीद क्षमता बढ़ाने और प्रतिदिन 15 से 20 हजार कट्टों की तुलाई के लिए 50 से एक सौ किसानों के टोकन की तुलाई की व्यवस्था करवाने की मांग की है।
सोमवार से बढ़ जाएगी खरीद
कापरेन एफसीआई खरीद केंद्र निरीक्षक जगदीश मीणा, राजेन्द्र प्रजापत ने बताया कि किसानों की समस्या से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। खरीद केंद्र पर सोमवार से खरीद क्षमता बढ़ा कर 46 किसान प्रतिदिन कर दी गई हैं। जिससे करीब दस हजार कट्टे प्रतिदिन की खरीद होगी। जुलाई माह के टोकन जारी होने और टोकन से वंचित किसानों के टोकन की समस्या से उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया गया हैं।
क्षमता के अनुसार हो खरीद
भारतीय किसान संघ के अमरलाल मालव, रामजी लाल मीणा, सन्तोष दुबे, हरनाथ मीणा, परमानंद गोस्वामी आदि ने बताया कि प्रतिदिन 15 से 20 हजार की क्षमता के बावजूद प्रतिदिन तीस किसानों के टोकन जारी किए गए हैं। केंद्र 30 जून तक संचालित होने के बाद भी कई किसानों को जुलाई माह के टोकन जारी कर दिए हैं और साइट बंद हो जाने से कापरेन क्षेत्र के कई किसान तो टोकन ही नहीं ले पाए है।
Hindi News / Bundi / क्षमता के अनुसार नहीं हो रही तुलाई, किसान परेशान
बूंदी
बूंदी-बिजोलिया मार्ग पर यात्री हुए बेबस
10 hours ago
बूंदी
एक चिकित्सक के भरोसे 350 रोगी, वार्ड खाली
10 hours ago