scriptअतिरिक्त पटवार मण्डल का कार्य नहीं करेंगे पटवारी | Bundi News, Bundi Rajasthan News,Additional Patwar Division,Won't work | Patrika News
बूंदी

अतिरिक्त पटवार मण्डल का कार्य नहीं करेंगे पटवारी

राजस्थान पटवार संघ के आह्वान पर शुक्रवार को हिण्डोली तहसील क्षेत्र के सभी पटवारियों ने 21 अतिरिक्त हलकों के बस्ते तहसील कार्यालय में जमा करवाए। इस दौरान पटवारियों ने प्रदर्शन किया।

बूंदीJan 16, 2021 / 08:47 pm

पंकज जोशी

अतिरिक्त पटवार मण्डल का कार्य नहीं करेंगे पटवारी

अतिरिक्त पटवार मण्डल का कार्य नहीं करेंगे पटवारी

अतिरिक्त पटवार मण्डल का कार्य नहीं करेंगे पटवारी
पटवारियों ने जमा करवाए बस्ते
हिण्डोली. राजस्थान पटवार संघ के आह्वान पर शुक्रवार को हिण्डोली तहसील क्षेत्र के सभी पटवारियों ने 21 अतिरिक्त हलकों के बस्ते तहसील कार्यालय में जमा करवाए। इस दौरान पटवारियों ने प्रदर्शन किया। राजस्थान पटवार संघ के बैनर तले क्षेत्र के 2 दर्जन हलका पटवारी तहसील कार्यालय पहुंचे, जहां पर 21 अतिरिक्त हलकों के बस्ते कार्यालय में जमा करवा दिए। इस दौरान पटवारियों ने बताया कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी, वह अतिरिक्त कार्य नहीं करेंगे। बस्ते जमा कराने वाले में 21 पटवार मंडल शामिल है। इस दौरान पटवार मंडल अध्यक्ष रमेश मीणा, रणजीत सिंह, ओमप्रकाश,सुषमा सहित सभी पटवारी मौजूद रहे।
तालेड़ा. तालेड़ा तहसील क्षेत्र के 32 पटवार मंडल में से 18 पटवार मंडल बिना पटवारियों के चल रहे हैं। जिनका अतिरिक्त कार्यभार अन्य पटवार मंडलों के पटवारियों को संभाला रखा रखा था। शुक्रवार को उन्होंने भी अतिरिक्त पटवार हलका का रिकॉर्ड दस्तावेज तहसील कार्यालय में जमा करवा दिया। पटवार संघ ने चेतावनी दी है कि जब तक लंबित मांगों का समाधान नहीं हो जाता, तब तक अतिरिक्त पटवार हलका के कार्य का बहिष्कार जारी रहेगा। मांग को लेकर 18 पटवार मंडल का अतिरिक्त कार्यभार का विरोध करते हुए संबंधित दस्तावेज तहसीलदार को सौंप दिए गए हैं।
बिना पटवारी के पटवार घर, किसान चिंतित
तहसील क्षेत्र के आधे से अधिक पटवार मंडल बिना पटवारियों के होने से किसानों की समस्याएं उत्पन्न होगी। जिसमें पटवार हल्का गणेशपुरा, गोपालपुरा, बुधपुरा, राजपुरा, जवाहर सागर,खड़ीपुर, खड़ीपुर डोरा, तालाब बरधा, बरुन्धन, कैथूदा, अल्फा नगर, टिकरिया चारणान, लीलेड़ा व्यासान, तालेड़ा, जमीतपुरा, बडुन्दा, लाडपुर, नोताडा भोपत के किसानों को भारी समस्या उठानी पड़ सकती है।

Hindi News / Bundi / अतिरिक्त पटवार मण्डल का कार्य नहीं करेंगे पटवारी

ट्रेंडिंग वीडियो