script

कृषि उपज मंडी गेट पर धरना प्रदर्शन किया

locationबूंदीPublished: Sep 29, 2020 06:53:12 pm

राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ ने कृषि काला कानून के विरोध में कुवारती कृषि उपज मंडी गेट पर धरना प्रदर्शन किया। इसमें आढ़तिया संघ, मुनीम संघ, हम्माल संघ के सदस्य सम्मिलित हुए।

कृषि उपज मंडी गेट पर धरना प्रदर्शन किया

कृषि उपज मंडी गेट पर धरना प्रदर्शन किया

कृषि उपज मंडी गेट पर धरना प्रदर्शन किया
रामगंजबालाजी. राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ ने कृषि काला कानून के विरोध में कुवारती कृषि उपज मंडी गेट पर धरना प्रदर्शन किया। इसमें आढ़तिया संघ, मुनीम संघ, हम्माल संघ के सदस्य सम्मिलित हुए।
साथ ही कृषि काला कानून का पुतला भी दहन किया गया। इस दौरान आढ़तिया संघ अध्यक्ष हनुमान माहेश्वरी, संरक्षक गणेश लाल शर्मा, उपाध्यक्ष रोहित, सचिव नीरज अग्रवाल, सह सचिव गिरीश ओझा, कोषाध्यक्ष महेश गुप्ता, सदस्य मुरली मनोहर, रामचरण नागर, ओम प्रकाश जाजू, पदम जैन, जगदीश श्रंगी, मुनीम संघ के अध्यक्ष रमेश मीणा व हम्माल संघ के कालूलाल एवं सभी सदस्य व किसान मौजूद रहे। मंगलवार को आढ़तिया संघ में हनुमान चालीसा व नमोकार मंत्र का जाप कर विरोध प्रदर्शन
किया जाएगा।


बैठक में समस्याओं के निराकरण पर हुई चर्चा
कापरेन. राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ की बैठक सोमवार को मीणा छात्रावास परिसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष रामप्रताप मीणा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक का संचालन बालचंद सामरिया ने किया। बैठक में शिक्षकों ने पीडी हेड के शिक्षकों को समय पर वेतन का भुगतान, बकाया एरियर व वेतन, शीघ्र स्थायीकरण करने, पीडी हेड के शिक्षकों के फार्म जारी करने आदि विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। साथ ही बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष सत्यनारायण मीणा ने शिक्षकों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने की मांग की। बैठक में परिवाद समिति सदस्य बृजमोहन मीणा, संरक्षक सुरेश मीणा, त्रिलोक प्रजापत, छोटूलाल मालव, महावीर पंकज, रामचरण मीणा,रामराज मीणा, ओमप्रकाश मीणा, सुखदेव मीणा,आदि शिक्षक मौजूद रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो