scriptकृषि उपज मंडी की सड़क के पेचवर्क में लीपापोती | Bundi News, Bundi Rajasthan News,Agricultural Produce Market,Of the ro | Patrika News

कृषि उपज मंडी की सड़क के पेचवर्क में लीपापोती

locationबूंदीPublished: Jan 21, 2021 08:54:44 pm

कुंवारती कृषि उपज मंडी में जाने के लिए बनाई गई सड़क पर चल रहे पेच वर्क में लीपापोती की जा रही है।

कृषि उपज मंडी की सड़क के पेचवर्क में लीपापोती

कृषि उपज मंडी की सड़क के पेचवर्क में लीपापोती

कृषि उपज मंडी की सड़क के पेचवर्क में लीपापोती
रामगंजबालाजी. कुंवारती कृषि उपज मंडी में जाने के लिए बनाई गई सड़क पर चल रहे पेच वर्क में लीपापोती की जा रही है। जानकारी के अनुसार कृषि विपणन बोर्ड द्वारा मंडी में दो सड़कों का निर्माण कार्य करवाया गया था। एक सड़क पर मंडी में जाने वाले वाहनों को निकाला जाता था तो मंडी से माल भरकर आने वाले व मंडी में खरीदे गए माल को वापस लाने वाले वाहनों के निकलने लिए सडक़ का निर्माण करवाया गया था। उक्त मार्ग की मंडी से वापस राष्ट्रीय राजमार्ग भवन की ओर आने वाली सड़क पर आधा किलोमीटर दूरी के अंतराल में पिछले कई महीनों से सड़क में गहरे गड्ढे होने का सिलसिला जारी है। इसको लेकर कई बार मंडी सचिव ने कृषि विपणन बोर्ड को ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई के लिए लिखा, लेकिन कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई। ऐसे में ठेकेदार बार-बार यहां पर मंडी की सड़क पर गड्ढों को भर कर इतिश्री कर देता है। फिर उसी जगह पर दोबारा गड्ढे होकर वाहन पलटने का सिलसिला जारी है। मंडी की सडक़ पर भैरुजी के बरडे से नानकपुरिया गांव के सामने तक हो रहे गड्ढों की बात करें तो, सड़क का निर्माण कार्य होने के कुछ दिनों बाद ही सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई थी। इस मामले को लेकर कई बार आढ़तिया संघ अध्यक्ष हनुमान माहेश्वरी सहित अन्य व्यापारियों ने भी मंडी सचिव से मंडी की सड़क संपर्क को ठीक कराने की मांग की। लेकिन कृषि विपणन बोर्ड की सुस्ती के चलते मंडी की सड़क का कार्य पूर्ण नहीं होने से यहां पर लोगों को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो