scriptआशाओं को नियमित नहीं करने को लेकर रोष, सरकार के खिलाफ दिखाया आक्रोश | Bundi News, Bundi Rajasthan News, Asha, honorarium, Mang, Government, | Patrika News

आशाओं को नियमित नहीं करने को लेकर रोष, सरकार के खिलाफ दिखाया आक्रोश

locationबूंदीPublished: Jan 24, 2021 11:21:39 am

Submitted by:

Narendra Agarwal

अखिल राज आशा सहयोगिनी संघ (एकीकृत) की बैठक तलवास में हुई। जिसमें सरकार की ओर से आशाओं को नियमित नहीं करने को लेकर रोष जताया।

आशाओं को नियमित नहीं करने को लेकर रोष, सरकार के खिलाफ दिखाया आक्रोश

आशाओं को नियमित नहीं करने को लेकर रोष, सरकार के खिलाफ दिखाया आक्रोश

बूंदी. अखिल राज आशा सहयोगिनी संघ (एकीकृत) की बैठक तलवास में हुई। जिसमें सरकार की ओर से आशाओं को नियमित नहीं करने को लेकर रोष जताया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रेखा पाराशर ने की। जिलेभर की आशाओं ने बैठक में भाग लिया। जिलाध्यक्ष पाराशर ने कहा कि जब तक राज्य सरकार उनकी नियमितीकरण या मानदेय वृद्धि की मांग नहींं मान लेती, तब तक आशाओं का राज्यव्यापी कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। मांगों को जल्द पूरा नहीं करने पर आशाएं जयपुर कूच करेंगी। इस दौरान ममता वर्मा आदि मौजूद रही।
नोताड़ा. देहीखेड़ा सीएचसी क्षेत्र की आशा सहयोगिनियों ने स्थायीकरण, वेतन वृद्धि आदि मांगों को लेकर शनिवार से कार्य का बहिष्कार कर प्रदर्शन किया। सहयोगिनियों ने अध्यक्ष रेखा मीणा के नेतृत्व में कार्यवाह चिकित्सा प्रभारी मृत्युंजय को प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, महिला बाल विकास व स्वास्थ्य मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। देहीखेड़ा, चहीचा, रैबारपुरा, नोताड़ा, धरावन, रघुनाथपुरा, खेडिय़ादुर्जन मालिकपुरा, गोहाटा, लबान, घाट का बराना सहित दर्जन भर से अधिक गांवों की आशा सहयोगिनियों ने सीएचसी देहीखेड़ा पहुंचकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर आशा सहयोगिनी रेखा कुमारी, फुलन्ता बाई मीणा, सावित्री बाई, सुनिता कुमारी ,भंवर कंवर, शीला वैष्णव, धुर्मलता शर्मा, हेमलता, मंजू बाई, राधा सेन, सुमित्रा आदि मौजूद रही। देहीखेड़ा व्यापार मण्डल अध्यक्ष व युवा कांग्रेस के पूर्व सचिव दिनेश व्यास ने भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आशा सहयोगिनियों को स्थायी करने की मांग की।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो