scriptविधानसभा में गूंजा चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति का मामला | Bundi News, Bundi Rajasthan News,Assembly,Buzz doctors,Deputation case | Patrika News

विधानसभा में गूंजा चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति का मामला

locationबूंदीPublished: Feb 18, 2020 12:49:55 pm

विधानसभा में सोमवार को चिकित्सकों की मनमर्जी से कर रखी प्रतिनियुक्ति का मामला गूंजा।

विधानसभा में गूंजा चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति का मामला

विधानसभा में गूंजा चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति का मामला

विधानसभा में गूंजा चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति का मामला
बूंदी. विधानसभा में सोमवार को चिकित्सकों की मनमर्जी से कर रखी प्रतिनियुक्ति का मामला गूंजा। केशवरायपाटन विधायक चंद्रकांता मेघवाल ने निरोगी राजस्थान पर बोलते हुए कहा कि चिकित्सा सेवाओं का लोगों को पूरा लाभ नहीं मिल रहा। विधायक ने मनमर्जी से बूंदी जिले में चिकित्सकों की कर रखी प्रतिनियुक्तियों का मामला रखा। उन्होंने कहा कि चिकित्सा अधिकारियों ने गांवों के अस्पतालों से चिकित्सकों को व्यवस्था के नाम पर शहरी क्षेत्र और कस्बों में लगा दिया। यह खेल बंद होना चाहिए। ब्लॉक सीएमएचओ सूचना के बाद भी चिकित्सालयों का निरीक्षण नहीं करते। विधायक ने कहा कि एक चिकित्सालय का निरीक्षण किया तोडाक्टर ने पांच दिन के साइन एक्स्ट्रा कर रखे थे। इस बारे में सीएमएचओ को बताया था, बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की। सरकार तक की सीएमएचओ नहीं सुन रहा। बूंदी जिला संस्थागत प्रसव तक में पिछड़ गया। उन्होंने करवर चिकित्सालय में मात्र एक चिकित्सक होने का मामला सदन को बताया। विधायक ने कहा कि अकेला डाक्टर कैसे 60 हजार लोगों के क्षेत्र में अच्छी चिकित्सा सुविधा मुहैया कराएगा। सदस्य मेघवाल ने कहा कि चिकित्सक चिकित्सालयों में नशे में मिलने जैसी घटनाएं आम हो गई। चिकित्सकों के पद रिक्त हो गए, जिन्हें नहीं भरा गया। ग्रामीण क्षेत्र के चिकित्सालयों को क्रमोन्नत कर दिया, लेकिन इनमें सुविधाएं नहीं बढ़ाई गई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो