scriptसंकट की घड़ी मानकर प्रशासन का हाथ बंटा रही सामाजिक संस्थाएं | Bundi News, Bundi Rajasthan News,Assuming a time of crisis,Administrat | Patrika News

संकट की घड़ी मानकर प्रशासन का हाथ बंटा रही सामाजिक संस्थाएं

locationबूंदीPublished: Mar 27, 2020 09:39:19 pm

सामाजिक संगठनों व स्वयंसेवी संस्थाओं का कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में प्रशासन का हाथ बंटाने में कई संस्थाएं आगे आ गई।

संकट की घड़ी मानकर प्रशासन का हाथ बंटा रही सामाजिक संस्थाएं

संकट की घड़ी मानकर प्रशासन का हाथ बंटा रही सामाजिक संस्थाएं

संकट की घड़ी मानकर प्रशासन का हाथ बंटा रही सामाजिक संस्थाएं
नैनवां. सामाजिक संगठनों व स्वयंसेवी संस्थाओं का कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में प्रशासन का हाथ बंटाने में कई संस्थाएं आगे आ गई। जरूरत के सामानों की खरीद के लिए सुबह सब्जी व किराना की दुकानें खुली तो पुलिस, प्रशासन के अधिकारियों का लॉकडाउन व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सहयोग करने पहुंचे।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक के कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी श्योराम व थानाधिकारी रामलाल मीणा के साथ दिहाड़ी मजदूरों एवं दैनिक जीवकों की बस्ती में पहुंचकर भोजन के पैकेट व राशन सामग्री बांटी। चारे की व्यवस्था कर लोडिंग वाहन से कस्बे में विभिन्न स्थानों पर घूम रहे बिना मालिकों के गौवंश के लिए चारा भी डाला। कोरोना सहायता समिति के सदस्य मुुकेश जोशी ने बताया कि मुख्यमंत्री की अपील पर स्थान निर्धारित कर मूक पक्षियों के लिए भी चुग्गा डालने की व्यवस्था की गई। काम में प्रशासन का हाथ बंटाते हुए कस्बे के श्याम दिवाने संगठन के सदस्य कंधों पर स्पे्रबॉक्स लादकर कॉलोनियों में सेनीटाइजेशन करने में जुटे रहे। सहायता समिति की ओर से पूर्वपालिकाध्यक्ष प्रमोद जैन व पूर्व पार्षद आबिद मोहम्मद सहित अन्य सदस्यों ने उपखंड के चांवडपुरा, समीधी, भजनेरी, दुगारी, बांसी, करवर के चिह्नित दिहाड़ी मजदूरों के घरों पर राशनकिट उपलब्ध कराए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो