scriptचम्बल घडिय़ाल अभयारण्य में बजरी का अवैध खनन, उपवन संरक्षक ने जब्त की बजरी | Bundi News, Bundi Rajasthan News,At Chambal Gharial Sanctuary,Illegal | Patrika News

चम्बल घडिय़ाल अभयारण्य में बजरी का अवैध खनन, उपवन संरक्षक ने जब्त की बजरी

locationबूंदीPublished: Jul 13, 2020 08:10:08 pm

प्रशासन की सख्त पाबन्दी के बावजूद चम्बल घडिय़ाल अभयारण्य से खनन माफिया द्वारा चोरी छिपे बजरी का खनन किया जा रहा है।

चम्बल घडिय़ाल अभयारण्य में बजरी का अवैध खनन, उपवन संरक्षक ने जब्त की बजरी

चम्बल घडिय़ाल अभयारण्य में बजरी का अवैध खनन, उपवन संरक्षक ने जब्त की बजरी

चम्बल घडिय़ाल अभयारण्य में बजरी का अवैध खनन, उपवन संरक्षक ने जब्त की बजरी
कापरेन. प्रशासन की सख्त पाबन्दी के बावजूद चम्बल घडिय़ाल अभयारण्य से खनन माफिया द्वारा चोरी छिपे बजरी का खनन किया जा रहा है।
रविवार देर शाम को चम्बल घडिय़ाल अभयारण्य के उपवन सरंक्षक फुरकान अली खत्री ने घाट का बराना चम्बल नदी क्षेत्र में पहुंचकर मौका निरीक्षण किया। इस दौरान घाट का बराना से चम्बल नदी के कच्चे रास्ते पर पड़े अवैध बजरी के ढेर जब्त कर कर्मचारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। चम्बल घडिय़ाल वनकर्मी योगेश कुमार ने बताया कि क्षेत्र में बजरी खनन की लगातार शिकायत मिल रही थी। जिस पर रविवार को उपवन संरक्षक द्वारा नदी क्षेत्र के आजन्दा, कोडक्या, माखीदा, चहीचा घाट का बराना आदि गांवों में मौका देखा गया। चम्बल नदी से घाट का बराना वाले रास्ते पर चम्बल से अवैध रूप से निकाली गई करीब बीस ट्राली बजरी के ढेर पड़े होने पर जब्त करने की कार्रवाई शुरू की गई है। उपवन संरक्षक फुरकान अली खत्री ने बताया कि चम्बल में अवैध बजरी खनन की शिकायत मिल रही थी जिस पर मौका देखा गया है। बजरी के ढेर करने वालों का पता लगाकर उचित कार्रवाई की जाएगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो