scriptफीडबैक के आधार पर पूरा होगा प्रशिक्षण मॉड्यूल | Bundi News, Bundi Rajasthan News,Based on feedback,Will be completed,T | Patrika News

फीडबैक के आधार पर पूरा होगा प्रशिक्षण मॉड्यूल

locationबूंदीPublished: Jul 11, 2020 07:57:59 pm

राजस्थान शिक्षा विभाग व दीक्षा डिजिटल एप के संयुक्त तत्वाधान में राजस्थान के प्रारंभिक शिक्षा के लेवल 1 शिक्षकों का ऑनलाइन प्रशिक्षण शुक्रवार से शुरू हो गया।

फीडबैक के आधार पर पूरा होगा प्रशिक्षण मॉड्यूल

फीडबैक के आधार पर पूरा होगा प्रशिक्षण मॉड्यूल

फीडबैक के आधार पर पूरा होगा प्रशिक्षण मॉड्यूल
बूंदी जिले में प्राथमिक शिक्षकों का प्रशिक्षण शुरू
बूंदी. राजस्थान शिक्षा विभाग व दीक्षा डिजिटल एप के संयुक्त तत्वाधान में राजस्थान के प्रारंभिक शिक्षा के लेवल 1 शिक्षकों का ऑनलाइन प्रशिक्षण शुक्रवार से शुरू हो गया।
इसी क्रम में बूंदी जिले में डाइट के माध्यम से प्रत्येक ब्लॉक में शिक्षकों ने मोबाइल, लेपटॉप व कम्प्यूटर का उपयोग करते हुए प्रशिक्षण शुरू करा दिया। उक्त प्रशिक्षण 5 जून को आयोजित शिक्षक अभिरुचि आकलन के आधार पर तैयार किए जा रहे हैं। इस प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए शिक्षक को अपने मोबाइल पर दीक्षा एप डाउनलोड करना होगा। स्टेट लॉगइन शाला दर्पण आइडी व पासवर्ड से प्रशिक्षण पैकेज खुलेगा। प्रतिदिन शिक्षकों से ऑनलाइन फीडबैक देना होगा। फीडबैक के आधार पर प्रशिक्षण मॉड्यूल पूर्ण या अपूर्ण घोषित किया जाएगा। हिण्डोली ब्लॉक के पीओसी नारायण कुमार बैरागी ने बताया कि शिक्षकों की तकनीकी सहायता के लिए प्रत्येक ब्लॉक में दो-दो प्रशिक्षित प्रशिक्षक पीओसी शिक्षक लगाए गए।

 


कम्प्यूटर ऑपरेटर संघ ने बताई अपनी पीड़ा
बूंदी. मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच एवं दवा योजना कम्प्यूटर ऑपरेटर संघ ने अपनी मांगों को लेकर प्रभारी अधिकारी जिला औषधि भंडार डॉ. सुरेश जैन को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि एनआरएचएम की ओर से दी जाने वाली दो हजार रुपए की राशि नहीं चाहिए, उन्हें जिस कार्य के लिए रखा गया वह करने दिया जाए। उनका मूल कार्य ई-औषधि सॉफ्टवेयर में दवाइयों का ऑनलाइन इंद्राज करना था। एनआरएचएम में नाम मात्र की प्रोत्साहन राशि देकर उनसे अन्य कार्मिकों के कार्य करवाने लग गए। इससे मूल कार्य प्रभावित हो गया। ज्ञापन देने के दौरान कर्मचारी महासंघ एकीकृत जिलाध्यक्ष अनीस अहमद, मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा जांच योजना कम्प्यूटर संघ जिलाध्यक्ष धर्मराज जोशी, गौरव शर्मा, रिजवान, आतिश खान आदि मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो