scriptयोजना के लाभार्थी शीघ्र पूर्ण करवाए आवास | Bundi News, Bundi Rajasthan News,beneficiaries of the scheme,get it do | Patrika News

योजना के लाभार्थी शीघ्र पूर्ण करवाए आवास

locationबूंदीPublished: Sep 16, 2021 08:42:57 pm

ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक बुधवार को जिला कलक्ट्रेट स्थित सभागार में हुई। अध्यक्षता मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार ने की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से शीघ्र आवास पूर्ण करवाने की अपील की।

योजना के लाभार्थी शीघ्र पूर्ण करवाए आवास

योजना के लाभार्थी शीघ्र पूर्ण करवाए आवास

योजना के लाभार्थी शीघ्र पूर्ण करवाए आवास
सीइओ ने की योजनाओं की समीक्षा, दिए आवश्यक निर्देश
बूंदी. ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक बुधवार को जिला कलक्ट्रेट स्थित सभागार में हुई। अध्यक्षता मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार ने की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से शीघ्र आवास पूर्ण करवाने की अपील की। मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रतिहार ने कहा कि योजना के तहत सैक सूची 2011 के प्रथम चरण में स्वीकृत किए गए आवासों को 25 अक्टूबर तक पूर्ण करवाया जाना है। इसके लिए सभी लाभार्थी गंभीरता बरते। उन्होंने बताया कि विभागीय निर्देश अनुसार आवास प्लस के तहत चिह्नित अतिरिक्त पात्र परिवारों के द्वित्तीय चरण में आवास स्वीकृति की कार्रवाई शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि 25 अक्टूबर तक आवास पूर्ण नहीं करवाने पर यदि भुगतान की कार्रवाई नहीं होती तो विभागीय निर्देशानुसार लाभार्थी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय की जाएगी।
बैठक के दौरान सीइओ प्रतिहार ने निर्देश दिए कि महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत पूर्ण हो चुके खाद्य भण्डार भवनों को तत्काल रसद विभाग को सुपुर्द करें। उन्होंने कहा कि ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने वाली साधारणसभा बैठकों में विकास अधिकारी जन प्रतिनिधियों को कानूनी प्रावधान तथा विभागीय निर्देशों की जानकारी उपलब्ध करवाए। तकनीकी कार्मिक एवं अधिकारी आगामी 3 दिवस में नरेगा के प्रगतिरत समस्त कार्यो का निरीक्षण कर सूचना जिला स्तर पर प्रेषित करें।
बैठक में वॉटरशेड के अधीक्षण अभियंता सी.एल. सालवी, नरेगा एक्सईएन प्रियव्रत सिंह, इंजिनियरिंग एक्सइएन जितेन्द्र न्याती, एक्सईएन जलसंसाधन छगेन्द्र कुसुम, लेखाधिकारी नरेगा रामनारायण मीणा आदि मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो