scriptलोकसभा अध्यक्ष बिरला को बताई क्षेत्रीय समस्याएं | Bundi News, Bundi Rajasthan News, Birla, Problems, Solutions, Demand, | Patrika News
बूंदी

लोकसभा अध्यक्ष बिरला को बताई क्षेत्रीय समस्याएं

भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को मण्डल महामंत्री बलराम मालव के सानिध्य में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात कर उपखंड क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग की।

बूंदीMar 02, 2021 / 05:45 pm

Narendra Agarwal

लोकसभा अध्यक्ष बिरला को बताई क्षेत्रीय समस्याएं

लोकसभा अध्यक्ष बिरला को बताई क्षेत्रीय समस्याएं

कापरेन. भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को मण्डल महामंत्री बलराम मालव के सानिध्य में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात कर उपखंड क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग की। मण्डल महामंत्री बलराम मालव ने बताया कि समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद को लेकर किसानों की समस्या को देखते हुए देहीखेड़ा में एफसीआई के गेहूं खरीद समर्थन मूल्य खरीद केंद्र को यथावत रखने, बाझरली रेलवे फाटक संख्या 129 पर अंडरपास की समस्या से निजात दिलाने के लिए शीघ्र ओवरब्रिज निर्माण की स्वीकृति जारी करवाने, ग्राम मालिकपुरा से रघुनाथपुरा तक पक्की सडक़ मंजूर करवाने, नोताड़ा, लबान में गेहंू खरीद केंद्र खुलवाने सहित अन्य समस्याओं से अवगत करवाया गया हैं। लोकसभा अध्यक्ष ने शीघ्र ही सभी समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया है।।गर्मी के मौसम में ग्राम पंचायत रेबारपुरा के ग्राम खेडियां दुर्जन व पचीपला मे पेयजल की समस्या के समाधान के लिए प्रस्ताव तैयार करवाने का आग्रह किया। ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधि मंडल में मंडल महामंत्री बलराम मालव, पूर्व सरपंच संदीप जैन, नरेन्द्र मीणा, किशन मुरारी मीणा, विष्णु शर्मा, दीनबंधु मालव, राजकुमार शर्मा, पप्पू गुर्जर आदि साथ शामिल है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो