scriptबूंदी की कृषि उपज मंडी में जिंसों की खरीद आज से, एक आढ़तिया को 3 ट्रॉली की अनुमति | Bundi News, Bundi Rajasthan News,Bundi Agricultural Produce Market,Pur | Patrika News

बूंदी की कृषि उपज मंडी में जिंसों की खरीद आज से, एक आढ़तिया को 3 ट्रॉली की अनुमति

locationबूंदीPublished: Apr 06, 2020 10:50:26 pm

बूंदी की कृषि उपज मंडी में मंगलवार से जिंसों की खरीद शुरू होगी।

बूंदी की कृषि उपज  मंडी में जिंसों की खरीद आज से, एक आढ़तिया को 3 ट्रॉली की अनुमति

बूंदी की कृषि उपज मंडी में जिंसों की खरीद आज से, एक आढ़तिया को 3 ट्रॉली की अनुमति

बूंदी की कृषि उपज मंडी में जिंसों की खरीद आज से, एक आढ़तिया को 3 ट्रॉली की अनुमति
– धान की खरीद नहीं होगी
रामगंजबालाजी. कुंवारती स्थित बूंदी की कृषि उपज मंडी में मंगलवार से जिंसों की खरीद शुरू होगी। यहां मंडी शुरू करने को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक हुई।लॉकडाउन अवधि में मंडी पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चलेगी।मंडी में प्रत्येक आढ़तिया अधिकतम 3 किसानों को तीन ट्रॉली जिंस लेकर बुला सकेगा। इसके लिए कूपन जारी करेगा।किसानों को इन कूपन से ही मंडी में प्रवेश दिया जाएगा।प्रवेश सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक ही दिया जाएगा। इसके बाद मंडी परिसर में खड़ी ट्रॉली में ही जिंस की नीलामी होगी। तुलाई संबंधित खरीदार प्लेट फार्म पर उचित दूरी बनाकर कराएगा।मंडी में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ सिर्फ दो जनों को प्रवेश मिलेगा। मंडी प्रशासन ने अन्य सभी लोगों के पास जारी कर दिए। बिना पास किसी को मंडी में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। फिलहाल मंडी में धान की खरीद नहीं की जाएगी। मंडी में सभी को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। मंडी में 16 0 आढ़तियों को 48 0 ट्रॉलियों के टोकन जारी किए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो