script

बूंदी व तालेड़ा की 63 ग्राम पंचायतों में सरपंच व पंच पदों के लिए मतदान आज

locationबूंदीPublished: Jan 28, 2020 09:37:42 pm

पंचायत आम चुनाव-2020 के तीसरे चरण में बूंदी जिले की बूंदी व तालेड़ा पंचायत समितियों की 63 ग्राम पंचायतों में सरपंच व पंच पदों के निर्वाचन के लिए बुधवार को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा।

बूंदी व तालेड़ा की 63 ग्राम पंचायतों में सरपंच व पंच पदों के लिए मतदान आज

बूंदी व तालेड़ा की 63 ग्राम पंचायतों में सरपंच व पंच पदों के लिए मतदान आज

बूंदी व तालेड़ा की 63 ग्राम पंचायतों में सरपंच व पंच पदों के लिए मतदान आज
बूंदी. पंचायत आम चुनाव-2020 के तीसरे चरण में बूंदी जिले की बूंदी व तालेड़ा पंचायत समितियों की 63 ग्राम पंचायतों में सरपंच व पंच पदों के निर्वाचन के लिए बुधवार को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। अगले दिन 30 जनवरी को उपसरपंच का निर्वाचन होगा। दोनों पंचायत समितियों की ग्राम पंचायतों में मतदान दल मंगलवार को मतदान केंद्रों पर पहुंच गए।
तालेड़ा की 33 व बूंदी पंचायत समिति की 30 ग्राम पंचायतों के सरपंच व पंच पदों के चुनाव को लेकर मंगलवार को बूंदी के हायर सैकण्डरी स्कूल मैदान से मतदान दल, जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट कोअंतिम प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में कार्यवाहक जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश जोशी ने कहा कि मतदान दलकर्मी सभी तैयारियों के साथ मतदान केंद्रों पर पहुंचे एवं धैर्य और शांति से चुनाव सम्पन्न कराएं। मतदान दल गठन प्रभारी एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार ने सभी मतदान दलों को निर्धारित समय पर मतदान केंद्रों पर पहुंचने तथा पूरी तैयारी के साथ चुनाव कराने के निर्देश दिए। इस दौरान चुनाव पर्यवेक्षक जयनारायण मीणा भी मौजूद थे।
इवीएम से चुनेंगे सरपंच
बूंदी एवं तालेड़ा पंचायत समितियों की 6 3 ग्राम पंचायतों में सरपंच का चुनाव इवीएम से होगा इसके लिए 131 मतदान केंद्र बनाए गए। बूंदी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सिलोर तथा उलेड़ा ग्राम पंचायत के मतदान केंद्र पर सरपंच के उम्मीदवार 16 या अधिक होने से 2-2 बैलट यूनिट प्रयोग में ली जाएंगी। बूंदी पंचायत समिति की 30 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 247 व पंच पद के लिए 6 76 तथा तालेड़ा पंचायत समिति की 33 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 214 एवं पंच पद के लिए 793 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो