बूंदी में लगा बैडमिंटन खिलाड़ियों का मेला
जिला बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में शनिवार को यहां डिस्ट्रिक्ट क्लब में पीरजादा मौलाना चमन कादरी स्मृति कौमी एकता कप का उद्घाटन हुआ।

बूंदी में लगा बैडमिंटन खिलाड़ियों का मेला
कौमी एकता कप शुरू
बूंदी. जिला बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में शनिवार को यहां डिस्ट्रिक्ट क्लब में पीरजादा मौलाना चमन कादरी स्मृति कौमी एकता कप का उद्घाटन हुआ।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि बूंदी विधायक अशोक डोगरा थे। अध्यक्षता सभापति मधु नुवाल ने की। विशिष्ट अतिथि आयकर अधिकारी आर.ए. गुप्ता, बूंदी अरबन बैंक के चेयरमैन सत्येश शर्मा, कांगे्रस नेता भरत शर्मा, खेल अधिकारी वाई.बी. सिंह, कौमी एकता कमेटी के सदर युद्ध राज सोनी, उपसभापति लटूर भाई, राजस्थान काजी काउंसिल के संरक्षक अब्दुल शकूर कादरी रहे। समारोह में खिलाड़ी पार्थ नुवाल, कला दक्षता के लिए युक्ति शर्मा, समाज सेवा के लिए ध्रुव व्यास व सुमित्रा ओझा, केसी वर्मा, शिवकुमार, सर्वदमन शर्मा का सम्मान किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि बूंदी विधायक डोगरा ने खेल संकुल में बैडमिंटन हॉल निर्माण कराने की घोषणा की। साथ ही इसके प्रस्ताव को लोकसभा अध्यक्ष के पास बैडमिंटन संघ के साथ ले जाकर निर्माण के लिए बजट स्वीकृत कराने की बात कही। खेल संकुल में शौचालय निर्माण के लिए बजट देने की घोषणा की।
बैडमिंटन संघ अध्यक्ष अजय नुवाल ने आयोजन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में करीब 70 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उपाध्यक्ष अशोक शर्मा, सचिव गुरुदत्त शर्मा, मैच रेफरी हरगोविंद धाभाई, आयोजन समिति सदस्य मुकेश जैन, सत्यनारायण गर्ग, शिफा उलहक, सुमित पारीक, उमेश वर्मा ने स्वागत किया। मुकेश जैन ने आभार प्रकट किया। संचालन ऋतुराज दाधीच ने किया।
अब पाइए अपने शहर ( Bundi News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज