बूंदी

बूंदी जिले के गुडली के पास ड्रेन पर भालू के दिखाई दिए नए पगमार्क

पखंड में घुसे भालू का पीछा कर रही वन विभाग की टीम को शनिवार शाम गुडली के पास ड्रेन पर भालू के नए पगमार्क दिखाई दिए, लेकिन भालू उनको छकाकर आगे निकल गया।

बूंदीApr 05, 2020 / 11:15 pm

पंकज जोशी

बूंदी जिले के गुडली के पास ड्रेन पर भालू के दिखाई दिए नए पगमार्क

बूंदी जिले के गुडली के पास ड्रेन पर भालू के दिखाई दिए नए पगमार्क
केशवरायपाटन. उपखंड में घुसे भालू का पीछा कर रही वन विभाग की टीम को शनिवार शाम गुडली के पास ड्रेन पर भालू के नए पगमार्क दिखाई दिए, लेकिन भालू उनको छकाकर आगे निकल गया। तीन दिन से पीछा कर रही टीम को रविवार को भी सफलता नहीं मिली।
वनपाल घनश्याम मीणा ने बताया कि गुडली गांव के पास भिंडी के खेत में सब्जी तोड़ रहे किसानों को भालू ड्रेन से निकलता दिखाई दिया तो वह डर के मारे भाग छूटे। सूचना मिलने पर टीम पहुंची तो भालू खेतों में जा छिपा। ड्रेन के पास पगमार्क मिले। यह भालू तीन दिन से ईश्वनगर, नयागांव गुडली विजयनगर के खेतों में डेरा जमाए हुए हैं।


उपखंड में कोई भूखा नहीं सो रहा-चारण
केशवरायपाटन. उपखंड अधिकारी अभिषेक चारण ने कहा कि कस्बे में 15 दिनों से चल रहे लॉकडाउन के दौरान कोई भूखा नहीं सो रहा।सुबह-शाम जरूरतमंद लोगों को भोजना व खाद्य सामग्री में कोई कमी नहीं आ रही। किसी को भूखा नहीं सोने दिया जा रहा। प्रशासन हर गतिविधियों पर निगरानी रखे हुए हंै। कस्बे की सभी सीमाओंं को सील कर रखा है। यहां रविवार को पूर्व सांसद गोपाल पचेरवाल ने मुख्यमंत्री राहत कोष में कोरोना के लिए 25 हजार का चेक दिया। उनके साथ भाजपा नगर अध्यक्ष भगवानदास मलिक एवं कार्यकर्ता थे।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.