script

बूंदी में विदेशियों की एक दिवसीय कार्यशाला,केनवास पर उकेरे छोटीकाशी के चित्र

locationबूंदीPublished: Jan 24, 2020 09:31:12 pm

बूंदी. अन्तरराष्ट्रीय कला अभियान के आदान प्रदान और सामाजिक सांस्कृतिक एवं मानवीय अभियान के तहत छोटीकाशी बूंदी में सेंट पीटर्सबर्ग सेंटर फॉर हुमेनिटीरियन प्रोग्राम रशिया की ओर से शुक्रवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

बूंदी में विदेशियों की एक दिवसीय कार्यशाला,केनवास पर उकेरे छोटीकाशी के चित्र

बूंदी में विदेशियों की एक दिवसीय कार्यशाला,केनवास पर उकेरे छोटीकाशी के चित्र

बूंदी में विदेशियों की एक दिवसीय कार्यशाला,केनवास पर उकेरे छोटीकाशी के चित्र
बूंदी. अन्तरराष्ट्रीय कला अभियान के आदान प्रदान और सामाजिक सांस्कृतिक एवं मानवीय अभियान के तहत छोटीकाशी बूंदी में सेंट पीटर्सबर्ग सेंटर फॉर हुमेनिटीरियन प्रोग्राम रशिया की ओर से शुक्रवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। रशिया की ओर से बूंदी आए कलाकारों ने केनवास पर गढ़ पैलेस व चित्रशाला के चित्र उकेरे।
बूंदी आए कोलेबोरेटर विताली वासिलेंन, कोऑर्डिनेटर इरीना दाशेवस्काइया के साथ अन्तरराष्ट्रीय चित्रकार अनेस्थीया, दिना, ईगर, इंगा, ओल्गा व विक्टयू सांफ्रानांव ने स्थानीय चित्रकार सुनील जांगिड़ व आशीष शृंगी से यहां की विरासत के बारे में जानकारी ली। प्रोजेक्ट डायरेक्टर यूनुस खिमानीव ऑर्गेनाइजर श्रेयांसी मनु ने बताया कि अन्तरराष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत 100 विदेशी चित्रकार राजस्थान आए हैं। जो दस शहरों में दस-दस के गु्रप में हेरिटेज पर चित्रकारी कर रहे हैं। पर्यटन फोटोग्राफर नारायण मंडोवरा ने बताया कि इन आर्टिस्टों की ओर से राजस्थान के सभी शहरों के चित्रों की प्रदर्शनी आगामी दिनों में जयपुर में लगाई जाएगी। जिसमें बूंदी के भी चित्र शामिल होंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो