बूंदी

जलझूलनी एकादशी पर निकाले देवविमान

जिले में सोमवार को जलझूलनी एकादशी पर देव विमान निकाले गए।

बूंदीSep 09, 2019 / 11:32 pm

पंकज जोशी

जलझूलनी एकादशी पर निकाले देवविमान

बूंदी. जिले में सोमवार को जलझूलनी एकादशी पर देव विमान निकाले गए। भगवान के दर्शनों को लेकर लोगों में खासा उत्साह दिखा। शाम को जलाशयों पर पहुंचे जहां आरती कर प्रसाद बांटा गया।
बूंदी के मोतीमहल रावला का चौक से ठाठबाट व शाही अंदाज में विमानों को देवालयों से बाहर लाया गया, जहां लोगों ने भगवान के खुले परिसर में दर्शन किए। यहां से पूजा-अर्चना के बाद भगवान रंगनाथ मंदिर से गाजे-बाजे के साथ विमान यात्रा रवाना हुई। यात्रा में शामिल विद्वान और शहर के गणमान्य लोग छडिय़ां लिए हुए थे। यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई देर रात रावले के बाग में पहुंची, जहां पर सभी देवों का कलशाभिषेक व जलवा पूजन किया गया। यात्रा में गोविंदानाथ, पीताम्बरनाथ व रंगनाथ महाराज के विमान शामिल रहे। युवा वर्ग ढोल बजाकर विमानों की आगवानी करते हुए चल रहे थे। मार्ग में भगवान की आरती की और प्रसाद चढ़ाया गया। विमानों की एक झलक पाने को लोग आतुर दिखे।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.