scriptबरसात के बीच निकली तेजाजी की झंडी | Bundi News,Bundi Rajasthan news, Bundi Hindi news,rain,Tejaji,Flag,Rur | Patrika News

बरसात के बीच निकली तेजाजी की झंडी

locationबूंदीPublished: Sep 07, 2019 07:18:42 pm

सीसोला पंचायत के सुंवासड़ा गांव में शनिवार को ग्रामीणों द्वारा बरसात के बीच तेजाजी की झंडी निकाली गई।

बरसात के बीच निकली तेजाजी की झंडी

बरसात के बीच निकली तेजाजी की झंडी

जजावर. क्षेत्र के सीसोला पंचायत के सुंवासड़ा गांव में शनिवार को ग्रामीणों द्वारा बरसात के बीच तेजाजी की झंडी निकाली गई। ग्रामीण ढोल नगाड़ों व थाली की थाप के साथ छतरी लगाकर चल रहे थे। तेजाजी की झंडी की शुरुआत तेजाजी के थानक से हुई जो अलग अलग मोहल्लों से होकर सगस जी के थानक पर पहुंची। इस दौरान महिला पुरूष ढोल व थाली की थाप पर नृत्य कर रहे थे।
तेजाजी के थानक पर लगेंगे मेले
लाखेरी. कस्बे एवं ग्रामीण अंचल में रविवार को लोक देवता तेजाजी के थानक पर मेलों का आयोजन होगा।
लाखेरी के गांधीपुरा व शंकरपुरा में तेजाजी के थानकों पर दो दिवसीय मेले का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान महिला-पुरुषों की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। रात को सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।शाम को बिंदोरी निकाली जाएगी।
थानकों पर काटी डसियां
रामगंजबालाजी.गांवों में शनिवार को तेजाजी के मेलों का आयोजन हुआ। रामगंजबालाजी, ठीकरिया चारणान में तेजाजी के थानकों पर दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ रही। दोपहर को सर्पदंश से पीडि़तों की डसियां काटी गई। तेजाजी की स्वर लहरियों पर लोक नृत्य का ग्रामीण आनंद लेते रहे। रविवार को लगने वाले मेलों के लिए तेजाजी की झंडी को निकाला गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो