जानलेवा हमले का आरोपी लोडिंग वाहन चालक गिरफ्तार
नैनवा . नैनवां थाना पुलिस ने रंजिश को लेकर बाइक सवार के लोडिंग वाहन से टक्कर मारकर जानलेवा हमले के आरोप में लोडिंग वाहन सवार टोंक जिले के सुखपुरा गांव निवासी दिनेश बागरिया को गिरफ्तार किया है। लोडिंग वाहन को भी जब्त किया है। थाने के एएसआई शंकरलाल यादव ने बताया कि 24 सितम्बर को उगैन गांव निवासी महावीर बागरिया बाइक से अपने गांव जा रहा था। तब रंजिश के चलते आरोपी दिनेश बागरिया ने बाछोला रोड पर महावीर के टक्कर मार दी थी। जिससे महावीर घायल हो गया था। जिस पर आरोपी के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज था। जानलेवा हमले के आरोप में गिरफ्तार कर लोडिंग वाहन जब्त किया।