nectar festival of freedom : 75 फीट केनवास पर उकेरे चित्र, जीवंत हो उठी विरासत...देखिए तस्वीरें आजादी के अमृत महोत्सव पर रंग दे बसंती कार्यक्रमबूंदी. आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर रविवार को बूंदी ब्रश संस्थान की ओर से यहां आर्ट गैलेरी में ‘रंग दे बसंती’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कलाकरों ने 75 फीट के केनवास पर चित्र बनाकर आजादी के महोत्सव को जीवंत कर दिया। जिला कलक्टर रेणु जयपाल व सभापति मधु नुवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। अतिथियों का स्वागत संस्थान के अध्यक्ष सुनील जांगिड़ व नंदप्रकाश शर्मा ने किया। इस मौके पर बालकों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें नन्हें-मुन्हे बालकों ने एक से बढकऱ एक चित्र बनाए। प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में नीलेश, नैवेद्या, आरना, मनीषा प्रथम, सीनियर वर्ग में रौनक, खुशी, प्रियांशी, ऋषभ, काजल व संजय वर्मा प्रथम रहे। जिन्हें बूंदी ब्रश की ओर से स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र दिए गए। इंटेक के राजकुमार दाधीच, पंकज सिसोदिया, रचना पंचोली व मदन गोपाल खत्री आदि मौजूद रहे।
nectar festival of freedom : 75 फीट केनवास पर उकेरे चित्र, जीवंत हो उठी विरासत...देखिए तस्वीरें आजादी के अमृत महोत्सव पर रंग दे बसंती कार्यक्रमबूंदी. आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर रविवार को बूंदी ब्रश संस्थान की ओर से यहां आर्ट गैलेरी में ‘रंग दे बसंती’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कलाकरों ने 75 फीट के केनवास पर चित्र बनाकर आजादी के महोत्सव को जीवंत कर दिया। जिला कलक्टर रेणु जयपाल व सभापति मधु नुवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। अतिथियों का स्वागत संस्थान के अध्यक्ष सुनील जांगिड़ व नंदप्रकाश शर्मा ने किया। इस मौके पर बालकों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें नन्हें-मुन्हे बालकों ने एक से बढकऱ एक चित्र बनाए। प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में नीलेश, नैवेद्या, आरना, मनीषा प्रथम, सीनियर वर्ग में रौनक, खुशी, प्रियांशी, ऋषभ, काजल व संजय वर्मा प्रथम रहे। जिन्हें बूंदी ब्रश की ओर से स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र दिए गए। इंटेक के राजकुमार दाधीच, पंकज सिसोदिया, रचना पंचोली व मदन गोपाल खत्री आदि मौजूद रहे।