यह भी पढ़े...Bundi crime news : तिलभांडेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, गर्भगृह में खून से लथपथ मिला https://bit.ly/3oUWaKV
सरपंच ने बताया कि पार्क निर्माण के लिए पांच लाख रुपये स्वीकृत हो चुके। बच्चों के लिए झूला-चकरी लगाये जाएंगे। चार दीवारी का निर्माण कराया जाएगा। इसके साथ ही पटवार घर, बीज गोदाम, बानमनगांव तिराहा का अतिक्रमण हटाया गया। नालियों का निर्माण कराने के लिए आम रास्तों का भी अतिक्रमण हटवाया।
यह भी पढ़े... canal dilapidated : गोकुलपुरा बांध की नहर जर्जर, नहीं पहुंचा सिंचाई का पानी https://bit.ly/3BrJFLT
भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने किया महामृत्युंजय जाप
नैनवां. रीट परीक्षा मामले में प्रदर्शन के दौरान पुलिस से हुई झड़प में घायल हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के शीघ्र स्वस्थ होने और दीर्घायु की कामना के लिए भाजयुमो जिलाध्यक्ष अखलेश जैन की अगुवाई में यहां अखिलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में महामृत्युंजय जाप, हवन एवं हनुमान चालीसा पाठ किया। पंडित जितेंद्र शर्मा, महावीर शर्मा ने पूजन कराई। भाजयुमो जिला कोषाध्यक्ष महेंद्र नागर, पार्षद कपिल पोरवाल, जिला कार्यालय सह मंत्री इंद्रेश नागर, जिला कार्यकारणी सदस्य आकाश नागर, टिंकू चौधरी मौजूद थे।