यह भी पढ़े...bundi crime news : एनएच 148 डी पर दुकान में तोडफ़ोड़, आठ-दस युवकों के खिलाफ मामला दर्ज https://bit.ly/3v3Rk1J
ग्राम धोवड़ा में शुक्रवार को एक महिला की मौत के बाद उसके पुत्र नहीं होने पर पुत्रियों ने अर्थी को कंधा देकर अंतिम संस्कार किया।
यह भी पढ़े...bundi City Council : सफाई पर सालाना खर्च कर रहे 2 करोड़ रुपये, अधिकारी और जनप्रतिनिधि कर रहे अनदेखी, विपक्ष मौन https://bit.ly/3H2gMqN
जानकारी के अनुसार धोवडा निवासी मंगली बाई सैनी 80 का देहांत शुक्रवार को हो गया था। पुत्र नहीं होने से उसकी पांच बेटियों बिरदी बाई, गणेशी बाई, धापू बाई, मोहिनी बाई व दिलबर बाई ने अर्थी को कंधा देकर मुखाग्नि दी। इस दौरान परिवार, रिश्तेदार एवं समाज के लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़े...Chandrabhaga River : चंद्रभागा नदी में डाला मलबा,ग्रामीणों ने जताया रोष https://bit.ly/34RvoMH
फ्री होल्ड पट्टे के नाम पर वसूल रहे राशि
कापरेन. राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत फ्री होल्ड पट्टों में आवेदक से बिना शुल्क के पट्टे दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन नगरपालिका द्वारा आवेदकों से विभिन्न निकाय शुल्कों के नाम पर अनावश्यक राशि वसूली जा रही हैं।
सर्व ब्राह्मण समाज जिलाध्यक्ष अम्बरीश व्यास ने अनावश्यक वसूली को बंद करने की मांग करते हुए बताया कि नगर पालिका द्वारा कचरा संग्रहण के नाम पर तीन से चार हजार हजार रुपए वसूले जा रहे हैं और स्टेट ग्रांट एक्ट को खत्म कर 69 ए के तहत आवेदन लेकर पट्टे दिए जा रहे है। जिससे पट्टे के लिए आवेदन करने वालों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
फ्री होल्ड पट्टे के तहत इन सभी शुल्कों को बंद किया जाना चाहिए। उधर, ईओ प्रवीण कुमार शर्मा ने बताया कि पट्टे के आवेदकों से कचरा संग्रहण शुल्क नहीं लेने को लेकर गुरुवार को हुई बोर्ड बैठक में पार्षदों से चर्चा की।