script

Minister of State for Sports Ashok Chandna : खेल राज्यमंत्री अशोक चांदना ने खेल संकुल में ओपन जिम का किया लोकार्पण

locationबूंदीPublished: Jan 28, 2022 07:08:57 pm

खेल राज्यमंत्री अशोक चांदना ने बुधवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर यहां खेल संकुल परिसर में लगभग 10 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित ओपन जिम का लोकार्पण किया।

Minister of State for Sports Ashok Chandna : खेल राज्यमंत्री अशोक चांदना ने खेल संकुल में ओपन जिम का किया लोकार्पण

Minister of State for Sports Ashok Chandna : खेल राज्यमंत्री अशोक चांदना ने खेल संकुल में ओपन जिम का किया लोकार्पण

Minister of State for Sports Ashok Chandna : खेल राज्यमंत्री अशोक चांदना ने खेल संकुल में ओपन जिम का किया लोकार्पण
बूंदी. खेल राज्यमंत्री अशोक चांदना ने बुधवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर यहां खेल संकुल परिसर में लगभग 10 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित ओपन जिम का लोकार्पण किया। उन्होंने इसे जनोपयोगी बताया। इस अवसर पर चांदना ने कहा व्यायाम प्रत्येक व्यक्ति के लिए आवश्यक है। इसे नियमित दिनचर्या का अंग बनाना होगा। वर्तमान में कोरोना जैसी घातक बीमारी के दौर में व्यायाम के माध्यम से प्रतिरोधक क्षमता के विकास के लिए सभी को योग, व्यायाम अपनाने की जरूरत है। जिला खेल अधिकारी वाई.बी. सिंह ने स्वागत किया।
इस मौके पर जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर, जिला कलक्टर रेणु जयपाल, नगर परिषद सभापति मधु नुवाल, पुलिस अधीक्षक जय यादव, सीइओ मुरलीधर प्रतिहार आदि मौजूद रहे।

 


सबके सहयोग से ‘प्रदेश’ देश में मॉडल बनकर उभरा
बूंदी. 73वां गणतंत्र दिवस बुधवार को जिले में गरिमा पूर्ण माहौल में हर्षाेल्लास से मनाया गया।
युवा मामले और खेल राज्यमंत्री अशोक चांदना ने बूंदी के खेल संकुल में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण किया। परेड का निरीक्षण कर मार्चपास्ट की सलामी ली। मार्चपास्ट में आरएसी, पुलिस, महिला पुलिस व होमगार्ड ने भागीदारी की। समारोह में उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए 71 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। राज्यमंत्री चांदना ने कहा कि हमारा प्रदेश विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर है। जिले में भी बेहतरीन कार्य हुआ है। कोरोना काल में जिला प्रशासन, पुलिस, चिकित्सा विभाग एवं अन्य विभागों के समन्वय से हमने कोरोना को मात दी है। सबके सहयोग से ही प्रदेश, देश में मॉडल बनकर उभरा है। मुख्य समारोह यहां खेल संकुल परिसर में हुआ। राज्यपाल के संदेश का पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर एयू खान ने किया। शिक्षिकाओं ने समूहगान एवं राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी।

समारोह में जिला प्रमुख चन्द्रावती कंवर, नगर परिषद सभापति मधु नुवाल, जिला कलक्टर रेणु जयपाल, पुलिस अधीक्षक जय यादव, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार, बूंदी के कार्यवाहक उपखण्ड अधिकारी कमल कुमार मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल आदि मंचासीन रहे। इससे पहले जिला कलक्टर निवास, जिला कलक्ट्रेट व रेडक्रॉस भवन पर जिला कलक्टर जयपाल ने ध्वजारोहण किया।

ट्रेंडिंग वीडियो