पुलिस अधीक्षक ने एक वर्ष से अधिक लंबित प्रकरणों का मेरिट के आधार पर निस्तारण करने, दो माह से अधिक पेंडिग़ पोक्सो एक्ट, महिला अत्याचार व कमजोर वर्ग एससी-एसटी एक्ट के तहत प्रकरणों का शीघ्र अनुसंधान कर राहत देने के लिए कहा। मालखाना में जब्त मालखाने का निस्तारण, जमानती, वसूली व कुर्की वारंटों की तामिल करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने आदर्श पुलिस थाना में सुविधा विकसित करने, आदतन अपराधियों को चिह्नित कर राउडीशीट व सक्रिय अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलने आदि के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल, महिला अपराध अनुसंधान सैल के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रङ्क्षवद्र ङ्क्षसह आदि मौजूद रहे।
चलती कार में लगी आग
लाखेरी . कोटा लालसोट मेगा हाइवे पर रविवार को लोनाबा धाम के नजदीक अचानक एक चलती कार में आग लग गई। जिससे कार जल गई। कार में सवार यात्री धुएं की गंध आते ही बाहर उतर गए। जिससे बडा़ हादसा टल गया।
जानकारी के अनुसार बारां का एक परिवार दोपहर को चौथ का बरवाडा़ माताजी के ढोक लगाने जा रहा था। दोपहर डेढ बजे लोनाबा धाम के नजदीक अचानक कार में आग लग गई। कार में 4-5 लोग सवार थे। वे फाटक खोल कर बाहर निकल गए। कार में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और कुछ ही पलों में वो जल गई। दूसरी ओर हादसें के दौरान दोनो ओर वाहनों की कतारें लग गई।