कलक्टर ने लिया फीडबेक, फिर ली बेटियों के साथ सेल्फी
मुख्य अतिथि जिला कलक्टर ने बालिकाओं की ओर से दो दिन की ट्रेङ्क्षनग का फीडबेक लिए। जिला कलक्टर ने बालिकाओं से स्वयं को पहचानों, विकास के पथ पर चलने, अनजान व्यक्ति से बात नहीं करने, शिक्षा के प्रति गंभीरता से रहकर सरकारी नौकरियों तक आदि विषयों पर सवाल भी पूछे। जिनमें से बालिकाओं ने आइएएस बनने तो किसी ने आईपीएस बनने की बात कही। इस दौरान कलक्टर ने आधे घंटे तक बालिकाओं का मोटिवेशन किया, उन्हें संस्कार के बारे में भी बताया। जिला कलक्टर ने ग्रामीण अंचल की बालिकाओं को अपने साथ लेकर उनके साथ सेल्फी व फोटो भी ङ्क्षखचवाई।