scriptबूंदी के मीरा गेट पर नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन | Bundi News, Bundi Rajasthan News,Bundi's Meera Gate,Citizenship amendm | Patrika News

बूंदी के मीरा गेट पर नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन

locationबूंदीPublished: Feb 25, 2020 09:51:12 pm

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ बूंदी में मीरागेट पर धरना-प्रदर्शन जारी रहा। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शरीक रही।

बूंदी के मीरा गेट पर नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन

बूंदी के मीरा गेट पर नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन

बूंदी के मीरा गेट पर नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन
बूंदी. नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ बूंदी में मीरागेट पर धरना-प्रदर्शन जारी रहा। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शरीक रही।
धरने पर बदरुनिशा नागौरी ने कहा कि भारत के संविधान से खिलवाड़ रोकना चाहिए। मोहम्मद आरिफ नागौरी ने कहा कि अब भारत के और टुकड़े नहीं होने देंगे। यह बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के संविधान को मिटाना चाह रहे हैं, जो नहीं होने देंगे। अन्जुमन कमेटी सदर जाकिर हुसैन कादरी ने कहा कि नफरत पैदा करने का सिलसिला थमना चाहिए। रियाजुद्दीन हनफी, लालू भाई ने भाजपा की सदस्यता से इस्तिफा दिया। एडवोकेट नवेद केसर लखपति, हजारी लाल बैरवा, दिनेश वर्मा, मेहबूब शेरवानी ने भी संबोधित किया। संचालन तालिब अंसारी ने किया।

 

 

शिविर में सीख रहे योग
आकोदा. पतंजलि योगपीठ हरिद्वार की ओर से बांसी गांव में संचालित नि:शुल्क योग शिविर में ग्रामीण योग के गुर सीख रहे हैं। योग प्रचारक युवराज प्रजापत ने बताया कि योग से ही निरोग रह सकेंगे। योग, प्राणायाम का नियमित अभ्यास किया जाना चाहिए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो