बूंदी

जिलेभर में आगे आई सामाजिक संस्थाएं: सेवा का उमड़ा जज्बा, कोई नहीं रहेगा भूखा

लॉकडाउन के बाद उपजे हालातों को लेकर कई सामाजिक संगठन जिले में मदद के लिए आगे आए। दिहाड़ी मजदूर और जरूरतमंदों के लिए भोजन और राशन सामग्री जुटनी शुरू हो गई।

बूंदीMar 26, 2020 / 09:44 pm

पंकज जोशी

जिलेभर में आगे आई सामाजिक संस्थाएं: सेवा का उमड़ा जज्बा, कोई नहीं रहेगा भूखा

जिलेभर में आगे आई सामाजिक संस्थाएं: सेवा का उमड़ा जज्बा, कोई नहीं रहेगा भूखा
बूंदी. लॉकडाउन के बाद उपजे हालातों को लेकर कई सामाजिक संगठन जिले में मदद के लिए आगे आए। दिहाड़ी मजदूर और जरूरतमंदों के लिए भोजन और राशन सामग्री जुटनी शुरू हो गई। सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता घर-घर खाने के पैकेट पहुंचाने में जुट गए, ताकि किसी को परेशानी नहीं हो।
बूंदी में रोटरी क्लब की ओर से रेडक्रॉस भवन में जरूरतमंद व्यक्तियों, दिहाड़ी मजदूरों एवं मरीजों के तीमारदारों को पैकेट बांटने का सिलसिला जारी रहा। क्लब अध्यक्ष लक्ष्मीचंद्र गुप्ता ने बताया कि क्लब की ओर से रेडक्रॉस भवन में पैकेट तैयार कराने का काम जारी रहेगा। यहां से 280 पैकेट गुरुवार को बांटे गए। इस दौरान बूंदी के पुलिस उपअधीक्षक मनोज शर्मा, रोटेरियन लोकेश ठाकुर, जितेंद्र छाबड़ा व हासम भाई ने शहर की बस्तियों में पहुंचकर लोगों को खाना उपलब्ध कराया।क्लब के नरेश जिंदल, सुरेश दाखेड़ा, के.सी.वर्मा, चंद्रप्रकाश सेठी, धु्रव व्यास, महेश पाटोदी सेवा में जुटे रहे।

Hindi News / Bundi / जिलेभर में आगे आई सामाजिक संस्थाएं: सेवा का उमड़ा जज्बा, कोई नहीं रहेगा भूखा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.