scriptसमर्थ, सुदृढ़ भारत बनाने का सामूहिक संकल्प | Bundi News, Bundi Rajasthan News,Capable, strong india,Of making,Colle | Patrika News

समर्थ, सुदृढ़ भारत बनाने का सामूहिक संकल्प

locationबूंदीPublished: Jul 10, 2020 06:58:34 pm

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 72वें स्थापना दिवस पर गुरुवार को यहां राजकीय महाविद्यालय में पूर्व कार्यकर्ताओं ने पौधरोपण किया।

समर्थ, सुदृढ़ भारत बनाने का सामूहिक संकल्प

समर्थ, सुदृढ़ भारत बनाने का सामूहिक संकल्प

समर्थ, सुदृढ़ भारत बनाने का सामूहिक संकल्प
विद्यार्थी परिषद का 72वां स्थापना दिवस
पीजी कॉलेज परिसर में किया पौधारोपण
बूंदी. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 72वें स्थापना दिवस पर गुरुवार को यहां राजकीय महाविद्यालय में पूर्व कार्यकर्ताओं ने पौधरोपण किया। इस दौरान समर्थ, सुदृढ़ और समरस भारत बनाने का सामूहिक संकल्प दोहराया।
विद्यार्थी परिषद से जुड़े पूर्व कार्यकर्ताओं व छात्रसंघ पदाधिकारियों ने युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर नीम, पीपल व करंज के पौधे लगाए। इनका संरक्षण करने व प्रकृति को शृंगारित रखने की प्रतिबद्धता दोहराई गई। वरिष्ठ लोगों ने यहां आयोजित गोष्ठी को भी संबोधित किया। उन्होंने आने वाली पीढ़ी के युवाओं से व्यक्तित्व-विकास, संवद्र्धन एवं परिवद्र्धन को समर्पित संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुडऩे का आह्वान किया। सभी ने अपने संस्मरण भी सुनाए। इस दौरान पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष नीरज पुरोहित, मनीष मंत्री व लोकेश शर्मा, पूर्व उपाध्यक्ष मनमोहन अजमेरा व अमित शर्मा, पूर्व सचिव रामप्रताप मीणा, पूर्व नगर प्रमुख संजय लाठी, अंतिम सेन उपस्थित थे।
श्रमदान कर मनाया एबीवीपी का स्थापना दिवस
नैनवां. एबीवीपी की नैनवां तहसील इकाई द्वारा एबीवीपी के 72 वें स्थापना दिवस पर गुरुवार को नैनवां में स्थित श्रीगोपाल गोशाला में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सुबह दस बजे से ढाई बजे तक श्रमदानकर गोशाला में साफ-सफाई की, गायों व बछड़ों को दलिया खिलाया। उसके बाद गोशाला परिसर में प्रकार पौधे रोपे गए। उसके बाद संगोष्ठी का आयोजन किया। संगोष्ठी में एबीवीपी के जिला सहसंयोजक दिलखुश पोटर, बजरंगदल के जिला संयोजक लक्की चौपड़ा, गोशाला समिति के संरक्षक हेमंत चौहान, तहसील संयोजक दिनेश नागर, छात्रसंघ अध्यक्ष आयुष गोस्वामी, पूर्व अध्यक्ष दीपक शर्मा, जिला छात्र प्रमुख कमलेश नागर, जिला खेल प्रमुख भंवरलाल सैनी, नगर मंत्री प्रदीप नोगिया, आरएसएस के नगर सह कार्यवाह केशव आर्य, विहिप के नगर अध्यक्ष बबलू शर्मा, कार्यवाहक अध्यक्ष बबलू साहू, धर्मराज सैनी, अजय सैनी ने विचार रखे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो