script

चम्बल नदी उफान पर, निचली बस्तीयों में भरा पानी

locationबूंदीPublished: Sep 15, 2019 01:37:24 pm

चम्बल नदी उफान पर बह रही है। जिससे निचली बस्तियों में बाढ़ के हालात बने हुए है।

चम्बल नदी उफान पर, निचली बस्तीयों में भरा पानी

चम्बल नदी उफान पर, निचली बस्तीयों में भरा पानी

रोटेदा. चम्बल नदी उफान पर बह रही है। जिससे निचली बस्तियों में बाढ़ के हालात बने हुए है। चम्बल नदी के ऊपरी इलाकों में बारिश के कारण गांधीसागर बांध, राणाप्रताप सागर, जवाहर सागर एवं कोटा बैराज से पानी छोड़े जाने से चंबल का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। जिससे रोटेदा की कीर बस्ती, बायपास कॉलोनी व डोलर गांव में बस्तियां जलमग्न हो गई। वही डोलर गांव में करीब एक दर्जन व कीर बस्ती में दो सौ लोग टापू में फंसे हुए है। जिन्हें निकालने के लिए रविवार को सिविल डिफेंस बूंदी की टीम पहुंची। परन्तु पानी का बहाव देख टीम ने संसाधनों की कमी बताकर रेस्क्यू से इनकार कर दिया। मौके पर पहुंचे उपखण्ड अधिकारी दुर्गाशंकर मीणा व तहसीलदार गजेंद्र सिंह, विकास अधिकारी रमेश मदान ने बताया की एनडीआरएफ की टीम को सूचना दे दी है। जल्द ही टीम पहुंचते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया जाएगा। वही जलस्तर बढऩे से लोग घरों को खाली करने में जुटे हुए है। लोगो का मानना है कि वर्ष 1986 से भी अधिक पानी की आवक हो रही है। रविवार को ग्रामीणों द्वारा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को फोन पर मामले से अवगत करवाया तो प्रशासनिक अधिकारी रोटेदा पहुंचे। वही पत्रिका ने पूर्व में भी चेताया था। लेकिन अधिकारियों की अनदेखी से लोग टापू में फंसे है।

ट्रेंडिंग वीडियो