महाविद्यालय में एनसीसी भर्ती : कॉलेज में जांची शारीरिक दक्षता, किया भर्ती
राजकीय महाविद्यालय में शुक्रवार को एनसीसी की सत्र 2020-21 की भर्ती हुई, जिसमें छात्रों की शारीरिक दक्षता जांची।

बूंदी. राजकीय महाविद्यालय में शुक्रवार को एनसीसी की सत्र 2020-21 की भर्ती हुई, जिसमें छात्रों की शारीरिक दक्षता जांची।
एनसीसी प्रभारी जुबेर खान ने बताया कि इस सत्र में प्रथम वर्ष के लिए 43 सीटों पर भर्ती की गई, जिसमें 26 सीटों पर छात्र कैडेट्स का तथा 17 सीटों पर छात्रा कैडेट्स का चयन किया गया। भर्ती करवाने के लिए 14 राज. बटालियन, कोटा से आर्मी अधिकारी नियुक्त किए गए थे। सफलता पूर्वक भर्ती होने पर कॉलेज प्राचार्य पी.के. सालोदिया ने आर्मी अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। यहां बड़ी संख्या में कॉलेज छात्र एनसीसी में भर्ती होने पहुंचे थे।
संभागीय आयुक्त ने देखा मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य
बूंदी. संभागीय आयुक्त के.सी. मीणा ने शुक्रवार को उपखण्ड कार्यालय बूंदी एव मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया।
संभागीय आयुक्त ने उपखण्ड कार्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जिले में संचालित मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, हटाने एवं संशोधन करवाने के लिए प्राप्त आवेदन प्रपत्रों की स्थिति जानी और समयबद्ध तरीके से कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए।
अब पाइए अपने शहर ( Bundi News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज