scriptसफाई बेहतर करो, चद्दरें नियमित बदलो | Bundi News, Bundi Rajasthan News,Clean up better,Change sheets regular | Patrika News

सफाई बेहतर करो, चद्दरें नियमित बदलो

locationबूंदीPublished: Jul 10, 2020 06:51:31 pm

जिला कलक्टर आशीष गुप्ता ने गुरुवार को यहां जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण और सुधार की आवश्यकता बताई। जिला कलक्टर सुबह चिकित्सालय में पहुंचे थे। उन्होंने यहां सफाई को लेकिन चिकित्सालय अधिकारियों के समक्ष नाराजगी जाहिर की। कलक्टर ने कहा कि ऐसे हालातों में कैसे मरीज ठीक होंगे। कोरोना महामारी के बीच चिकित्सालय में साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक होनी चाहिए।

सफाई बेहतर करो, चद्दरें नियमित बदलो

सफाई बेहतर करो, चद्दरें नियमित बदलो

सफाई बेहतर करो, चद्दरें नियमित बदलो
कलक्टर ने किया बूंदी जिला अस्पताल का निरीक्षण
चिकित्सा अधिकारियों को दिए निर्देश
बूंदी. जिला कलक्टर आशीष गुप्ता ने गुरुवार को यहां जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण और सुधार की आवश्यकता बताई। जिला कलक्टर सुबह चिकित्सालय में पहुंचे थे। उन्होंने यहां सफाई को लेकिन चिकित्सालय अधिकारियों के समक्ष नाराजगी जाहिर की। कलक्टर ने कहा कि ऐसे हालातों में कैसे मरीज ठीक होंगे। कोरोना महामारी के बीच चिकित्सालय में साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक होनी चाहिए।
कलक्टर गुप्ता वार्डों में पहुंचे तो उन्हें वहां भी व्यवस्थाएं माकूल नहीं मिली। कई बेड पर लगी चद्दरें फटी हुई थी। साथ चल रहे चिकित्सालय के अधिकारियों से जब इस संबंध में जानकारी जुटाई तो उन्होंने फिर से रटारटाया राग अलापा और कहा कि बजट ही नहीं। इस पर उन्होंने भामाशाह आदि से मदद लेने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बेड पर चद्दर लगातार बदले जाने चाहिए। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने कोविड-19 संक्रमण के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्डो तथा अन्य व्यवस्थाओं के बारे में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी एवं सीएमएचओ से जानकारी ली। कलक्टर ने चिकित्सालय परिसर में बने मातृ शिशु चिकित्सा का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलक्टर ने मदर मिल्क बैंक की व्यवस्थाओं पर संतोष जताया। पास ही जर्जर हाल हो चुके पुराने जनाना चिकित्सालय के भवन को उपयोग लेने पर भी अधिकारियों से चर्चा की गई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो