कलक्टर सर ने ली क्लास, शैक्षणिक स्तर जांचा
शहर के बालचंद पाड़ा स्थित महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का शनिवार को जिला कलक्टर आशीष गुप्ता ने निरीक्षण किया।

कलक्टर सर ने ली क्लास, शैक्षणिक स्तर जांचा
बूंदी के महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का निरीक्षण
बूंदी. शहर के बालचंद पाड़ा स्थित महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का शनिवार को जिला कलक्टर आशीष गुप्ता ने निरीक्षण किया।
जिला कलक्टर गुप्ता कक्षा 9 से 12वीं तक की कक्षाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से मिले और सवाल किए। शैक्षणिक स्तर जांचा। प्रधानाचार्य अनीता चौहान ने विद्यालय में लॉकडाउन के समय भी ऑनलाइन शिक्षण करवाए जाने एवं अर्जित उपलब्धियों की जानकारी दी। चौहान ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशों की पालना में प्रतिदिन छात्र-छात्राओं की स्कैनिंग मशीन से जांच एवं हेंड सैनिटाइजेशन कराने और मास्क पहना होने के बाद ही प्रवेश दे रहे। उन्होंने कहा कि कक्षाओं में निर्धारित मापदंड से ही बैठक व्यवस्था कर रहे।
जिला कलक्टर ने बूथ व मतदान केंद्रों का लिया जायजा
लाखेरी. बूंदी जिला कलक्टर आशीष गुप्ता व जिला पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने शनिवार को यहां पहुंचकर पालिका चुनाव के मतदान केंद्रों व मतगणना स्थल का जायजा लिया। शाम 5 बजे यहां पहुंचे दोनों अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन, ईश्वर नगर, जिमखाना, मतगणना स्थल व स्ट्रोंग रूम व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंचे और मतगणना स्थल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया व निर्वाचन अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इससे पूर्व वे स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल पहुंचे। वहां पर शैक्षणिक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ उपखण्ड अधिकारी प्रमोदकुमार, पुलिस उपअधीक्षक घनश्याम वर्मा सहित कई अधिकारी साथ चल रहे थे।
अब पाइए अपने शहर ( Bundi News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज