बूंदी

कोरोना रोगी मिलने के बाद 31 लोगों के नमूने लिए

केशवरायपाटन. कस्बे में कोरोना रोगी मिलने के बाद चिकित्सा विभाग ने 2 दिन में 29 लोगों के नमूने लेकर जांच के लिए कोटा भिजवाए हैं।

बूंदीJul 09, 2020 / 07:48 pm

पंकज जोशी

कोरोना रोगी मिलने के बाद 31 लोगों के नमूने लिए

कोरोना रोगी मिलने के बाद 31 लोगों के नमूने लिए
शादी में आए 15 जनों की सूची पुलिस को सौंपी
केशवरायपाटन. कस्बे में कोरोना रोगी मिलने के बाद चिकित्सा विभाग ने 2 दिन में 29 लोगों के नमूने लेकर जांच के लिए कोटा भिजवाए हैं। दो अन्य लोगों के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे। जिसमें एक कस्बे का है व एक विदेश से यहां आए हुए हैं। चिकित्सा प्रभारी मंजू चंदेल ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद इसके परिजनों एवं संपर्क में आने वाले लोगों के नमूने लेकर जांच के लिए भिजवाए हैं। हनुमानगढ़ व भीलवाड़ा से आए 15 जनों की सूची पुलिस को सौंपी है। पुलिस इन लोगों से संपर्क कर उनको क्वॉरंटीन करवाएगी। यह लोग रोगी के पुत्र की शादी में शामिल हुए थे। रोगी मिलने के बाद उपखंड अधिकारी अभिषेक चारण ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से लेकर सब्जी मंडी तक मुख्य बाजार बुधवार को जीरो मोबिलिटी घोषित कर क्षेत्र की सभी दुकानों को बंद करवा दिया।


जीरो मोबिलिटी क्षेत्र में तैनात जवानों का किया सम्मान
भण्डेड़ा. भजनेरी गांव में कोरोना कर्मवीरों का ग्रामीणों के द्वारा बुधवार को सम्मान किया। जानकारी के अनुसार गांव में कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद उपखण्ड अधिकारी के द्वारा क्षेत्र को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित करने के बाद बूंदी लाइन पुलिस से अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात किया गया था। 24 जून से जीरो मोबिलिटी क्षेत्र में ड्यूटी करने वाले कर्मवीर पुलिस के जवानों का बुधवार को ग्राम पंचायत सरपंच जितेंद्र मीणा, गोपाललाल शर्मा, बिरधीलाल नागर, लोकेश शर्मा आदि ने सम्मान किया।

Home / Bundi / कोरोना रोगी मिलने के बाद 31 लोगों के नमूने लिए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.