scriptसुनागरिक निर्माण में स्काउटिंग की महती भूमिका | Bundi News, Bundi Rajasthan News,Cosmic construction,Of scouting,Great | Patrika News

सुनागरिक निर्माण में स्काउटिंग की महती भूमिका

locationबूंदीPublished: Feb 24, 2020 10:10:17 pm

बूंदी. स्काउट-गाइड जिला मुख्यालय पर आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय कब बुलबुल उत्सव का सोमवार दोपहर को रंगारंग समापन हुआ।

सुनागरिक निर्माण में स्काउटिंग की महती भूमिका

सुनागरिक निर्माण में स्काउटिंग की महती भूमिका

सुनागरिक निर्माण में स्काउटिंग की महती भूमिका
बूंदी. स्काउट-गाइड जिला मुख्यालय पर आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय कब बुलबुल उत्सव का सोमवार दोपहर को रंगारंग समापन हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर सीलिंग अमानुल्लाह खान थे। अध्यक्षता स्काउट-गाइड के मंडल कोषाध्यक्ष विजय माहेश्वरी ने की। सहायक जिला कमिश्नर व सहायक निदेशक सतीश जोशी, प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर गाइड नर्मदा मुरादिया व जनसंपर्क अधिकारी रचना शर्मा विशिष्ट अतिथि रहे।
समापन सत्र पर नन्हे कब बुलबुल ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि खान ने अनुशासित सुनागरिक निर्माण में स्काउटिंग की महिमा बताते हुए आयोजन की प्रशंसा की। उन्होंने संभागियों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने पर शुभकामनाएं दी। इससे पहले गार्ड ऑफ ऑनर, करतल ध्वनि, बड़ी सलामी व विशाल गर्जना की प्रस्तुतियों के बीच शुरू हुए कब बुलबुल उत्सव के समारोह में देश भक्ति, वीर शहीदों की शहादत, भारतीय संस्कृति व संस्कारों से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां हुई। समारोह में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
शिविर संयोजक गिरिराज गर्ग व संचालक बुद्धिप्रकाश पुंडीर ने अतिथियों को स्कार्फ पहनाया। संचालन समन्वयक सर्वेश तिवारी ने किया। इस मौके पर रोवर लीडर रमेश चंद पारीक, संयुक्त सचिव रजिया खातून, ट्रेनिंग काउंसलर विश्वजीत जोशी, नीरज कुमार शर्मा, दुर्गा सिंह हाडा, शंभू दयाल अग्रवाल, संस्था प्रधान अनिल वर्मा आदि मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो