scriptपरामर्श, उपचार, योग सब एक एक छत के नीचे | Bundi News, Bundi Rajasthan News,Counseling, treatment, yoga,All under | Patrika News

परामर्श, उपचार, योग सब एक एक छत के नीचे

locationबूंदीPublished: Dec 22, 2020 09:07:50 pm

जिला मुख्यालय पर देवपुरा स्थित योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केंद्र पर सोमवार को जिला कलक्टर आशीष गुप्ता ने पोस्ट कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ किया। इस केंद्र पर आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी, प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग के संबंध में परामर्श एवं चिकित्सा उपलब्ध रहेगी।

परामर्श, उपचार, योग सब एक एक छत के नीचे

परामर्श, उपचार, योग सब एक एक छत के नीचे

परामर्श, उपचार, योग सब एक एक छत के नीचे
बूंदी. जिला मुख्यालय पर देवपुरा स्थित योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केंद्र पर सोमवार को जिला कलक्टर आशीष गुप्ता ने पोस्ट कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ किया। इस केंद्र पर आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी, प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग के संबंध में परामर्श एवं चिकित्सा उपलब्ध रहेगी।
व्यक्ति की स्थिति के अनुसार उसे उपचार एवं परामर्श दिया जाएगा। योगाभ्यास भी कराया जाएगा। आयुर्वेद विभाग के अतिरिक्त निदेशक राजेन्द्र भारद्वाज ने बूंदी में हुए कार्य की सराहना की। उप निदेशक डॉ.हेमंत शर्मा, केंद्र के प्रभारी डॉ. सुनील कुशवाह आदि मंचासीन रहे। यहां 6 चिकित्सक एवं 2 कम्पाउंडर नियुक्त किए।

 

पत्थरों से भरी ट्रैक्टर- ट्रॉली जब्त की
नैनवां. वन विभाग ने रविवार रात को नैनवां-बूंदी मार्ग से पत्थर से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की है। सहायक वनपाल विपिन शर्मा ने बताया कि नैनवां रेंज के पीपल्या-माणकचौक वन खंड वन क्षेत्र से पत्थरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली आरही थी जिसको नाकेबंदी कर रही वन कर्मियों अशोककुमार, फतेहसिंह, मैनाकुमारी व बाबूमोहम्मद ने जेतपुर व देई के बीच पकड़ा जिसको वन रेंज कार्यालय पर लेकर आए। चालक लाम्बा बरड़ा निवासी भोलांशकर के खिलाफ मामला दर्ज कर ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो