scriptCovid assistant : कोविड सहायकों का फूटा रोष, काली पट्टी बांधकर किया काम | bundi news, bundi rajasthan news, covid assistant, work boycott, commu | Patrika News

Covid assistant : कोविड सहायकों का फूटा रोष, काली पट्टी बांधकर किया काम

locationबूंदीPublished: Jan 11, 2022 05:46:41 pm

Submitted by:

Narendra Agarwal

राजस्थान स्वास्थ्य सहायक एसोसिएशन के आह्वान पर सोमवार को यहां कोविड स्वास्थ्य सहायकों ने अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की।

Covid assistant : कोविड सहायकों का फूटा रोष, काली पट्टी बांधकर किया काम

Covid assistant : कोविड सहायकों का फूटा रोष, काली पट्टी बांधकर किया काम

बूंदी. राजस्थान स्वास्थ्य सहायक एसोसिएशन के आह्वान पर सोमवार को यहां कोविड स्वास्थ्य सहायकों ने अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की। उन्होंने अपने-अपने कार्यस्थलों पर काली पट्टी बांधकर काम किया। अध्यक्ष महावीर जुवाणा ने बताया कि नर्सिंग संविदा कैडर में शामिल कर स्थायीकरण किया जाए। आंदोलन सरकार के मांग माने जाने तक जारी रहेगा।
कापरेन. चिकित्सा विभाग कापरेन ब्लॉक के कोविड सहायकों ने अपनी मांगों को लेकर सीएचसी के बाहर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया और संविदा कैडर में शामिल करने सहित वेतन संबंधित मांग पूरी नहीं होने पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी। कोविड स्वास्थ्य सहायकों ने सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एकत्रित होकर प्रदर्शन किया। इस दौरान सीएचए ब्लॉक अध्यक्ष रामवीर नागर, ब्लॉक उपाध्यक्ष देवलाल चौहान, सचिव, पूजा बावरिया, रामलाल गुर्जर आदि मौजूद रहे।
केशवरायपाटन. राजस्थान स्वास्थ्य सहायक एसोसिएशन के आह्वान पर सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष लेखराज सिंह बैरवा, ब्लॉक अध्यक्ष कुलदीप गुर्जर, उपाध्यक्ष पिंकेश गौतम, कोषाध्यक्ष राम भरत वर्मा आदि उपस्थित रहे।
नैनवां. मानदेय के भुगतान की मांग को लेकर कोविड स्वास्थ्य सहायकों ने सोमवार को नैनवां सीएचसी केे बाहर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। उसके बाद मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी को दिया। ज्ञापन देने वालों में राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के जिला संयोजक सीताराम मीणा, ब्लॉक अध्यक्ष लोकेश वर्मा, महासचिव अजयकुमार नामा, उपाध्यक्ष रामसागर गुर्जर, कोषाध्यक्ष दिनेश सोनी आदि शामिल थे।

इन्होंने भी विरोध जताया
राजस्थान राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारियों ने भी अपनी 15 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। कर्मचारी 14 जनवरी तक विरोध जताएंगे। संघ के अध्यक्ष बहाउद्दीन, सोनू जैन, बाबूलाल शर्मा, धनराज सिंह आदि ने ज्ञापन भी दिया।
जजावर. कोविड स्वास्थ्य सहायकों ने संविदा केडर में शामिल करने व अन्य मांगों को लेकर जजावर सीएससी में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान एसोसिएशन नैनवां उपखंड के उपाध्यक्ष राम सागर गुर्जर, ओमप्रकाश, राम लाल नागर आदि मौजूद रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो