बूंदी

नो-पार्किंग जोन बनाओ, मुख्य बाजार में सुव्यवस्थित हों पार्किंग

कोतवाली थाना परिसर में बूंदी व्यापार महासंघ की पुलिस के साथ बैठक हुई। जिसमें शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाधिकारी सत्यनारायण मालव ने की। बैठक में व्यापारियों ने थानाधिकारी के सामने मुख्य बाजार की पार्किंग व्यवस्था सुदृढ़ करने की बात कही। सबसे बड़ी समस्या चौपहिया वाहनों की बताई गई। इसके लिए जगह चिह्नित करने को कहा।

बूंदीJun 22, 2021 / 08:59 pm

पंकज जोशी

नो-पार्किंग जोन बनाओ, मुख्य बाजार में सुव्यवस्थित हों पार्किंग

नो-पार्किंग जोन बनाओ, मुख्य बाजार में सुव्यवस्थित हों पार्किंग
बूंदी व्यापार महासंघ की कोतवाली पुलिस के साथ बैठक
बूंदी. कोतवाली थाना परिसर में बूंदी व्यापार महासंघ की पुलिस के साथ बैठक हुई। जिसमें शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाधिकारी सत्यनारायण मालव ने की। बैठक में व्यापारियों ने थानाधिकारी के सामने मुख्य बाजार की पार्किंग व्यवस्था सुदृढ़ करने की बात कही। सबसे बड़ी समस्या चौपहिया वाहनों की बताई गई। इसके लिए जगह चिह्नित करने को कहा।
थानाधिकारी ने कहा कि मुख्य बाजार में जो डिवाइडर बने हंै उनके सहारे ना तो चौपहिया वाहन खड़े हो और ना ही दुपहिया वाहन। व्यापारियों ने चौगान दरवाजे के दोनों दरवाजों के मध्य नो-पार्किंग का बोर्ड लगाए जाने, एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात करने की मांग रखी। साथ ही एसबीआइ शाखा के बाहर चौपहिया वाहनों की पार्किंग ना हो और खाईलेंड मार्केट में ट्रैफिक जाम ना हो ऐसी व्यवस्था करने को कहा गया। इस दौरान व्यापार महासंघ अध्यक्ष निरंजन जिंदल, सचिव जसविंदर सिंह, उपाध्यक्ष अनिल चौबिसा, हरीश बिलोची, प्रवक्ता माधव विजयवर्गीय, संरक्षक सोहन तोषनीवाल, अशोक जैन, विमल अग्रवाल, सलाहकार मुकेश माधवानी, सत्यप्रकाश नुवाल, अशोक अजमानी आदि सदस्य मौजूद रहे।

Home / Bundi / नो-पार्किंग जोन बनाओ, मुख्य बाजार में सुव्यवस्थित हों पार्किंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.