script1200 लीटर वॉश एवं डेढ़ सौ से अधिक भट्टियां नष्ट की | Bundi News, Bundi Rajasthan News, Crime, recovered, furnaces destroyed | Patrika News

1200 लीटर वॉश एवं डेढ़ सौ से अधिक भट्टियां नष्ट की

locationबूंदीPublished: Jun 16, 2021 06:09:25 pm

Submitted by:

Narendra Agarwal

अवैध शराब के खिलाफ शुरू की गई मुहिम के तहत मंगलवार को गेण्डोली थाना क्षेत्र के मोरखून्दना गांव में पुलिस एवं आबकारी विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कच्ची शराब तैयार करने के लिए जंगल में छुपाई गई करीब 1200 लीटर वॉश एवं डेढ़ सौ से अधिक शराब की भट्टियां नष्ट की गई।

,

1200 लीटर वॉश एवं डेढ़ सौ से अधिक भट्टियां नष्ट की,1200 लीटर वॉश एवं डेढ़ सौ से अधिक भट्टियां नष्ट की

पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई , तीन बोतल हथकढ़ शराब बरामद, एक जना गिरफ्तार
गेण्डोली. अवैध शराब के खिलाफ शुरू की गई मुहिम के तहत मंगलवार को गेण्डोली थाना क्षेत्र के मोरखून्दना गांव में पुलिस एवं आबकारी विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कच्ची शराब तैयार करने के लिए जंगल में छुपाई गई करीब 1200 लीटर वॉश एवं डेढ़ सौ से अधिक शराब की भट्टियां नष्ट की गई। जानकारी के अनुसार अलसुबह गेण्डोली थानाधिकारी विजय सिंह कुंतल, आबकारी से लाखेरी प्रहराधिकारी छीतरलाल, बूंदी प्रहराधिकारी प्रमोद सिंह एवं नैनवां प्रहराधिकारी रामसहाय नारेडा मय जाप्ते के मोरखून्दना गांव पहुंचे।
जहां उन्होंने हथकढ़़ शराब बनाने के लिए जंगल में अलग-अलग जगह मटकियों, प्लास्टिक की बाल्टियों एवं केतलियों में रखी गई करीब 1200 लीटर वॉश बरामद कर नष्ट की गई। इसके अलावा आबकारी विभाग के दस्ते ने मोरखून्दना निवासी श्रवणलाल पुत्र बंशीलाल बंजारा से तीन बोतल हथकढ़ शराब बरामद कर उसे गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो