script

बूंदी के काश्तकारों पर आफत, ‘भिंडी’ की फसल को चट कर रही ‘सफेद मक्खी’

locationबूंदीPublished: Aug 02, 2019 02:07:33 pm

क्षेत्र में भिंडी की फसल में इन दिनों सफेद मक्खी कीट का प्रकोप होने से कीट ने क्षेत्र के गांवों के किसानों की नींद उड़ा दी।

Bundi news, Bundi Rajasthan news,crop,White fly,the outbreak,The farme

बूंदी के काश्तकारों पर आफत, ‘भिंडी’ की फसल को चट कर रही ‘सफेद मक्खी’

बड़ानयागांव.क्षेत्र में भिंडी की फसल में इन दिनों सफेद मक्खी कीट का प्रकोप होने से कीट ने क्षेत्र के गांवों के किसानों की नींद उड़ा दी। किसान फसल को कीट के प्रकोप से बचाने के लिए बाजार से महंगे दामों में कीटनाशक दवाइयां खरीद कर फसलों में छिडक़ाव कर रहे हैं, लेकिन किसानों को जानकारी के अभाव में उचित कीटनाशक नहीं मिलने से फसल में दवाइयों का असर भी नहीं हो रहा। जिसके कारण दिनोंदिन भिंडी की पैदावार में कमी हो गई। मांगलीकलां के किसान शंकरलाल सैनी, चतरगंज के मनराज गुर्जर, मांगली खुर्द के भंवर सिंह सोलंकी ने बताया की इस बार क्षेत्र में पानी की कमी होने से नलकूपों के सहारे बड़ी मेहनत से खेतों में भिंडी की फसल तैयार कियाथा, लेकिन क्षेत्र में एक पखवाड़े से भिंडी की फसल में सफेद मक्खी कीट का प्रकोप बढ़ गया। जिससे पौधों की वृद्धि थम गई। इससे उत्पादन भी प्रभावित हो गया। यही हाल अशोकनगर, बोरखेड़ा, टहला, चतरगंज, मांगलीकलां, चेता, बीचड़ी, डगारिया, मांगलीखुर्द, कुंडला, दातां में दिख रहे हैं। इधर, सहायक कृषि अधिकारी चेलाराम सैनी ने बताया कि भिंडी की फसल में इन दिनों सफेद मक्खी कीट का प्रकोप देखा जा रहा है। किसान सलाह लेकर दवा का छिडक़ाव करें।

ट्रेंडिंग वीडियो