scriptबरुन्धन में घोड़ापछाड़ नदी पर पुलिया निर्माण की सूचना से ग्रामीणों में दौड़ी खुशी की लहर | bundi news, bundi rajasthan news, culvert construction, wave of happin | Patrika News

बरुन्धन में घोड़ापछाड़ नदी पर पुलिया निर्माण की सूचना से ग्रामीणों में दौड़ी खुशी की लहर

locationबूंदीPublished: Oct 22, 2021 05:20:12 pm

Submitted by:

Narendra Agarwal

कस्बे से होकर निकल रही घोड़ापछाड़ नदी में दशकों से जान जोखिम में डालकर नाव से नदी पार जाने को मजबूर ग्रामीण पुलिया निर्माण की सूचना पाकर खुशी से झूम उठे।

बरुन्धन में घोड़ापछाड़ नदी पर पुलिया निर्माण की सूचना से ग्रामीणों में दौड़ी खुशी की लहर

बरुन्धन में घोड़ापछाड़ नदी पर पुलिया निर्माण की सूचना से ग्रामीणों में दौड़ी खुशी की लहर

बरुन्धन. कस्बे से होकर निकल रही घोड़ापछाड़ नदी में दशकों से जान जोखिम में डालकर नाव से नदी पार जाने को मजबूर ग्रामीण पुलिया निर्माण की सूचना पाकर खुशी से झूम उठे। बरुन्धन ग्राम पंचायत के नदीपार स्थित 9, 10 व 11 वार्ड हैं। जहां की बस्ती में करीब 1500 की आबादी है, लेकिन नदी पार करने के लिए ग्रामीणों को नाव का सहारा लेना पड़ता हैं, जो किसी खतरे से कम नहीं है।
बच्चों को स्कूल जाना हो, बीमार व्यक्ति को अस्पताल तक ले जाना या फिर अन्य आवश्यक कार्यों के लिए लोगों को नाव का ही सहारा बना हुआ हैं। अन्य रास्ता भी हैं, लेकिन उस रास्ते को 14-15 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाकर आना पड़ता है। ग्रामीणों को उम्मीद है कि अब पुलिया निर्माण होने पर उनका दशकों पुराना सपना पूरा हो सकेगा।
पुलिया निर्माण के लिए सहयोगकर्ताओं सहित विधायक अशोक डोगरा का बहुत बहुत धन्यवाद। बड़ी पुलिया निर्माण के इंतजार में दस वर्ष निकल गए। छोटी ही सही पुलिया बनने से मन मे बहुत बड़ी खुशी हो रही हैं।
डॉ. मनोज शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता, बरुन्धन
प्रशासन व विधायक अशोक डोगरा ने हमारी समस्याओं को सुनकर पुलिया निर्माण करवाने की मंजूरी देकर हमें बहुत बड़ी सौगात दी हैं। वर्षों से नाव के सहारे हमें आवागमन की परेशानियों से अब छुटकारा मिल सकेगा। बद्रीलाल बैरवा, नदीपार निवासी
लम्बे समय से नदी पर पुलिया की मांग करते आ रहे हैं। अब पुलिया निर्माण होने से लोग आसानी से नदी पार आवागमन कर सकेंगे। खेती बाड़ी, पंचायत, अस्पताल, बैंक सहित दैनिक जरूरतों के लिए पुलिया बनने से राह आसान हो जाएगी। रामप्रसाद राठौर, पुलिया निर्माण संघर्ष समिति अध्यक्ष
पुलिया बनने से बच्चों की जान का खतरा हट जाएगा। समय से विद्यालय पहुंच सकेंगे। बरसात के समय विद्यालय जाने से वंचित नहीं रहेंगे। अभिभावकों बच्चों को बेफिक्र होकर विद्यालय भेज सकेंगे। हीरालाल बैरवा, अध्यापक, नदीपार निवासी
वर्षों के संकट से छुटकारा मिलेगा। पुलिया निर्माण होने से नदीपार के विकास को गति मिलेगी। किसानों को 15 किलोमीटर का चक्कर काटकर खाद, बीज, खेती की दवाइयां, किराने का सामान लेने नहीं जाना पड़ेगा। महज तीन सौ मीटर चलने पर कस्बे में पहुंच जाएंगे। शहजाद शाह, नदीपार निवासी, दरगाह गद्दी नसीन
पुलिया निर्माण होने से व्यवसाय में बढ़ोतरी होगी। पुलिया पर आसानी से आवागमन होने पर लोग कस्बे में आ-जा सकेंगे। जिससे खरीददारी बढ़ेगी। रिंकेश चौरसिया, युवा व्यवसायी
लम्बे समय से पुलिया नहीं होने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही थी। अब पुलिया निर्माण होने से नदीपार के क्षेत्र में विकास के कार्य भी तेजी से हो सकेंगे। लोगों को नाव से आने-जाने की परेशानी से निजात मिल जाएगी। जोंटी बैरवा, वार्डपंच
पुलिया निर्माण की खबर पढकऱ वर्षों का इंतजार पूरा होने से बहुत खुशी हो रही है। नदीपार के लोगों को पुलिया निर्माण होने से असली आजादी देखने को मिलेगी। नाव से छुटकारा पाकर जब पुलिया से लोग गुजरेंगे तो आजादी का भरपूर आनंद सामने दिखेगा। किशनलाल गुर्जर
राजस्थान पत्रिका पुलिया निर्माण के मुद्दे को 15 वर्षों से उठाता आ रहा है। जिसके लिए पत्रिका को धन्यवाद। प्रशासन व विधायक अशोक डोगरा सहित पुलिया निर्माण में मदद करने वालों ने गांव वालों की पीड़ा को समझकर वर्षों की समस्या का समाधान किया है। राजेंद्र दाधीच, युवासमाजसेवी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो