script‘साइबर क्राइम अगेंस्ट वुमन एंड चिल्ड्रन प्रिवेंटिव मैसर्स’ पुस्तक का विमोचन | Bundi News, Bundi Rajasthan News, 'Cybercrime Against Women and Childr | Patrika News

‘साइबर क्राइम अगेंस्ट वुमन एंड चिल्ड्रन प्रिवेंटिव मैसर्स’ पुस्तक का विमोचन

locationबूंदीPublished: Feb 28, 2021 05:42:33 pm

Submitted by:

Narendra Agarwal

शहर के बायपास रोड स्थित एक निजी रिसोर्ट में डॉ.नीतू नुवाल की लिखी पुस्तक ‘साइबर क्राइम अगेंस्ट वुमन एंड चिल्ड्रन प्रिवेंटिव मैसर्स’ का शनिवार को समारोह पूर्वक विमोचन किया गया।

‘साइबर क्राइम अगेंस्ट वुमन एंड चिल्ड्रन प्रिवेंटिव मैसर्स’ पुस्तक का विमोचन

‘साइबर क्राइम अगेंस्ट वुमन एंड चिल्ड्रन प्रिवेंटिव मैसर्स’ पुस्तक का विमोचन

बूंदी. शहर के बायपास रोड स्थित एक निजी रिसोर्ट में डॉ.नीतू नुवाल की लिखी पुस्तक ‘साइबर क्राइम अगेंस्ट वुमन एंड चिल्ड्रन प्रिवेंटिव मैसर्स’ का शनिवार को समारोह पूर्वक विमोचन किया गया।
समारोह में अतिथि बूंदी विधायक अशोक डोगरा, नगर परिषद सभापति मधु नुवाल, पुलिस अधीक्षक शिवराज सिंह मीना, अरबन बैंक चेयरमैन सत्येश शर्मा, अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार काल्या, कॅरियर पॉइंट यूनिवर्सिटी वाइस चांसलर डॉ.गुरुदत्त कक्र रहे। कार्यक्रम की शुरुआत स्तुति नुवाल के स्वागत भाषण से हुई। पुलिस अधीक्षक मीना ने कहा कि वर्तमान समय में महिला एवं बाल अपराध बढ़ रहे। अब इंटरनेट की सुलभता के चलते साइबर क्राइम में भी बढ़ोतरी हो रही। कई अपराध तो सही जानकारी नहीं होने के चलते उजागर ही नहीं हो पाते।
विधायक डोगरा ने कहा कि साइबर क्राइम का आज हर कोई शिकार हो रहा। इसे लेकर जागरूकता लानी चाहिए।
अरबन बैंक चेयरमैन शर्मा ने कहा कि वर्तमान युग में साइबर क्राइम सबसे बड़ी चुनौती होगा। इसे लेकर स्कूल स्तर से जागरूकता के प्रयास करने होंगे। अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट किए गए। सुनील नुवाल ने आभार जताया। संचालन भूपेंद्र शर्मा ने किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो