scriptनिर्माण विभाग की अनदेखी: उपेक्षा के दंश से डाक बंगले की बिगड़ी दशा | Bundi News, Bundi Rajasthan News, Dak Bungalow, Plight, Bulldozers, Ba | Patrika News

निर्माण विभाग की अनदेखी: उपेक्षा के दंश से डाक बंगले की बिगड़ी दशा

locationबूंदीPublished: Dec 15, 2019 12:46:08 pm

Submitted by:

Narendra Agarwal

कस्बे के एनएच 52 के निकट पहाड़ी पर आठ साल पहले बना डाक बंगला लावारिस हाल में पड़ा हुआ है। डाक बंगले में जाने के रास्ते पर भी बबूल उगे हुए हैं।

,

निर्माण विभाग की अनदेखी: उपेक्षा के दंश से डाक बंगले की बिगड़ी दशा,निर्माण विभाग की अनदेखी: उपेक्षा के दंश से डाक बंगले की बिगड़ी दशा

हिण्डोली. कस्बे के एनएच 52 के निकट पहाड़ी पर आठ साल पहले बना डाक बंगला लावारिस हाल में पड़ा हुआ है। डाक बंगले में जाने के रास्ते पर भी बबूल उगे हुए हैं। उपेक्षा के चलते यह दुर्दशा का शिकार हो रहा है। जानकारी के अनुसार एनएच 52 के पास पहाड़ी पर भूमि आवंटन करवाकर करीब 15 लाख रुपए की लागत से डाक बंगले का निर्माण करवाया था। डाक बंगले में हॉल, दो कमरे व शौचालय का निर्माण हुआ था। वहीं आसपास की भूमि का बुलडोजर से समतलीकरण करवाया था। कुछ सालों से सार्वजनिक निर्माण विभाग ने डाक बंगले के रखरखाव पर कोई ध्यान नहीं दिया। जिससे यह दुर्दशा का शिकार हो गया। डाक बंगले के मार्ग भी बबूलों से अटा हुआ है। जिससे लोग यहां जाने से कतराने लगे हैं। डाक बंगले में बिजली कनेक्शन भी नहीं है।
डाक बंगले के विकास के लिए बजट की आवश्यकता है। इसके लिए अधिकारियों को लिखा जाएगा। बजट मिलते ही यहां पर चारदीवारी व अन्य कार्य करवाए जाएंगे, ताकि भविष्य में निर्माण विभाग का कार्यालय यहां पर शिफ्ट करवाया जा सकेगा
गोविंद मिश्रा, सहायक अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग हिण्डोली
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो