देवनारायण की तिथि बंधन की पूर्णाहुति पर निकाली कलश यात्रा
तलवास. कस्बे में देवनारायण की तिथि बंधन की पूर्णाहुति अवसर पर कलशयात्रा निकाली गई।

देवनारायण की तिथि बंधन की पूर्णाहुति पर निकाली कलश यात्रा
-अखाड़ेबाजों ने कई हैरतअंगेज किए प्रदर्शन
तलवास. कस्बे में देवनारायण की तिथि बंधन की पूर्णाहुति अवसर पर कलशयात्रा निकाली गई। यहां निकाली कलशयात्रा में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। दोपहर को यात्रा शुरू हुई। ध्वज लिए अश्वारोही और डीजे की धुन पर सैकड़ों लोग थिरक रहे थे। यहां अखाड़ेबाजों ने कई हैरतअंगेज प्रदर्शन किए। रतन सागर झील पर पूजा-अर्चना की गई। समाज के आरक्षण समिति के तहसील अध्यक्ष तुलसीराम गुर्जर ने बताया कि सोमवार को समारोह की अध्यक्षता समाज के जिलाध्यक्ष देवलाल चांदना करेंगे।
आकोदा. क्षेत्र के दडगसा का बाड़ा में देवनारायण महाराज की बारह महिने की पूर्णाहुति हुई। इस मौके पर गांव में कलशयात्रा निकाली गई। मंदिर परिसर में 31 जनों ने सपत्नीक आहुतियां दी। गोरक्षा की शपथ ली।
बड़ानयागांव.सथूर के निकट स्थित मझोला के देवनारायण भगवान की वार्षिक तिथि बंधन की सत्संग पूर्णाहुति रविवार को हुई। इस मौके पर सामूहिक आरती की गई। जलयात्रा निकाली गई।
अब पाइए अपने शहर ( Bundi News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज