scriptजल संसाधन विभाग की रेस्ट चौकी भवन व चारदीवारी के निकट दो माह से भरा पानी, भवन गिरने का अंदेशा | Bundi news, Bundi rajasthan news, Department of Water Resources,Rest p | Patrika News

जल संसाधन विभाग की रेस्ट चौकी भवन व चारदीवारी के निकट दो माह से भरा पानी, भवन गिरने का अंदेशा

locationबूंदीPublished: Sep 27, 2019 08:11:30 pm

सांवतगढ के निकट बूंदी रोड पर जल संसाधन-विभाग की रेस्ट चौकी भवन व चारदीवारी के निकट दो माह से बरसाती पानी जमा होने से भवन व चारदीवारी का कभी भी गिरने का अंदेशा बना हुआ है।

जल संसाधन विभाग की रेस्ट चौकी भवन व चारदीवारी के निकट दो माह से भरा पानी, भवन गिरने का अंदेशा

जल संसाधन विभाग की रेस्ट चौकी भवन व चारदीवारी के निकट दो माह से भरा पानी, भवन गिरने का अंदेशा

जल संसाधन विभाग की रेस्ट चौकी भवन व चारदीवारी के निकट दो माह से भरा पानी, भवन गिरने का अंदेशा
भण्डेड़ा . क्षेत्र में सांवतगढ के निकट बूंदी रोड पर जल संसाधन-विभाग की रेस्ट चौकी भवन व चारदीवारी के निकट दो माह से बरसाती पानी जमा होने से भवन व चारदीवारी का कभी भी गिरने का अंदेशा बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार जल संसाधन- विभाग के गोठड़ा बांध की नहर के पास बूंदी रोड पर रेस्ट चौकी है। भवन के परिसर व आसपास से बहकर आने वाला बरसाती पानी भवन के चारदीवारी के पास जमा हो गया है। इससे चारदीवारी व भवन के गिरने का अंदेशा बना हुआ है, उसके बावजूद विभाग की ओर से पानी निकासी की कोईव्यवस्था नहीं की जा रही है।परिसर में लगभग डेढ़ से दो फीट पानी भरा हुआ है।
इधर आर के मीणा, सहायक अभियंता जलसंसाधन विभाग का कहना है कि भवन के परिसर में भरे पानी की निकासी हमारे कार्यक्षेत्र में नही है। पीडब्ल्यूडी को पानी निकासी के लिए चि_ी लिखी जाएगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो